1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए सज्जन कुमार को उम्र कैद

हाई कोर्ट का फैसला आते ही करीब 34 साल पहले हुए इन दंगों को लेकर राजनीति गरमा गई। भाजपा को कांग्रेस पर हमला करने का एक अच्छा मौका मिल गया है। कांग्रेस ने भी भाजपा को गुजरात दंगों की याद दिलातेहुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है।

सज्ज्न कुमार की फाइल फोटो।

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने सोमवार को एक बड़ा फैसला देते हुए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में हत्या की साजिश रचने का दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। High Court ने कहा है कि सज्जन को आजीवन जेल में रहना होगा। अदालत ने उनसे 31 दिसम्बर तक आत्मसमर्पण करने और उससे पहले दिल्ली नहीं छोड़ने को भी कहा है। हाई कोर्ट का फैसला आते ही करीब 34 साल पहले हुए इन दंगों को लेकर राजनीति गरमा गई। भाजपा को कांग्रेस पर हमला करने का एक अच्छा मौका मिल गया है। सज्जन को दंगों के आरोप में सजा मिलने के बाद कमलनाथ पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ने भी भाजपा को गुजरात दंगों की याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है।

जेटली ने कांग्रेस पर बोला हमला

फैसले आने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ” हाई कोर्ट जिला कोर्ट के फैसले को उलटा किया है और उम्रकैद की सजा सुनाई है। हम इसका स्वागत करते हैं। सिखों की हत्या हुई और कांग्रेसी नेता भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे। सजा नहीं दी गई, जांच आयोग बिठाया और उसने सबको बरी किया और जो जुड़े थे उनको राज्यसभा का सदस्य बना दिया। जब अटल जी की सरकार आई तो सिखों को न्याय दिलाने की दिशा में नया प्रयास शुरू हुआ। कुछ दिनों पहले एक दोषी को फांसी की सुनाई गई थी और अब सज्जन कुमार को उम्रकैद हुई। यह विडंबना है कि यह फैसला आया उस दिन है जब सिख समाज जिस दूसरे नेता को दोषी मानता है, कांग्रेस उसे मुख्यमंत्री की शपथ दिला रही है।”  भाजपा संबित पात्रा ने इस मामले पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की मांग करने के साथ ही मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने जा रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ को भी पदच्युत करने की बात कही। उन्होंने कहा, “आज से राहुल गांधी अपने आत्मा की आवाज में कैद रहेंगे। यह फैसला सिर्फ सज्जन कुमार के खिलाफ नहीं है बल्कि कांग्रेस पार्टी पर आरोप है।.” 

अकाली दल भी हमलावर
अकाली दल के संसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि कांग्रेस सिख समाज को यह जवाब दे कि कमलनाथ को कैसे मुख्यमंत्री बना दिया गया जबकि उनके साथी को सिख दंगा मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।  मैं समझता हूं कि अगर कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाया तो उसे सिख समाज का गुस्सा झेलना पड़ेगा। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago