sunjay duttपुणे, 23 फरवरी। मुंबई विस्फोट मामले में अवैध हथियार रखने के लिए पांच साल की बची सजा काटने के बाद फिल्म अभिनेता संजय दत्त महाराष्ट्र की यरवडा जेल से गुरुवार सुबह रिहा हो जाएंगे। उनकी अगवानी के लिए दत्त परिवार मौजूद रहेगा।

12 मार्च, 1993 के श्रृंखलाबद्ध मुंबई विस्फोट मामले में पांच साल की बची सजा काटने के बाद संजय दत्त महाराष्ट्र की यरवडा जेल रिहा होंगे। एक अधिकारी ने बताया कि संजय 25 फरवरी को सुबह लगभग नौ बजे जेल से बाहर आएंगे और उनकी पत्नी मान्यता, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य उनकी अगवानी करेंगे।

ajmera BL 2016-17

अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने का अनुरोध किया। अधिकारी ने बताया कि दत्त परिवार ने जेल प्रशासन के सामने एक छोटे स्वागत समारोह का अनुरोध किया था। जिसे जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते खारिज कर दिया। उस दिन संजय दत्त के तमाम प्रशंसक और मीडियाकर्मियों वहां मौजूद रहेंगे।

By vandna

error: Content is protected !!