3 महीने की एडवांस स्कूल फीस लेने पर रोक, कोरोना से जंग, कोरोना , coronavirus,

sanjay duttमुंबई, 25फरवरी। 5 साल जेल की सलाखो के पीछे से निकलने के बाद अभिनेता संजय दत्त की रिहाई पर पूरा दत्त परिवार उनके स्वागत में मौजूद रहा। बहन प्रिया दत्त ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए एक भावुक दिन है। उन्होंने कहा कि काश, आज यह दिन देखने के लिए उनके पिता सुनील दत्त जीवित होते।

उन्होंने कहा-यह उनके लिए सबसे खुशी का दिन होता। मैं अभी तक संजय से  नहीं मिली हूं। हम घर पर उनका इंतजार कर रहे हैं। हमने बहुत संघर्ष किया है।’ प्रिया ने बताया कि संजय दत्त के स्वागत की कई योजनाएं बनाई है। मेरे पति ने इमारत का द्वार सजाया है और उनके स्वागत में एक पोस्टर लगाया है। मेरे बच्चों ने उनके लिए कार्ड बनाया है। हम बैठेंगे और बातें करेंगे।’

ajmera BL 2016-17

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को एके-56 राइफल रखने और फिर उसे नष्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह राइफल उन हथियारों और विस्फोटकों के जखीरे का हिस्सा थी, जो कि मार्च 1993 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों से पहले भारत में आया था।

उस दौरान संजय कुछ समय के लिए जेल में रहे थे।उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2013 में विशेष अदालत द्वारा संजय को दोषी ठहराए जाने के फैसले को तो बरकरार रखा था लेकिन सजा को घटाकर पांच साल कर दिया। इसके बाद संजय ने अपनी बाकी की सजा काटने के लिए आत्मसमर्पण कर दिया।

By vandna

error: Content is protected !!