Bharat

सारदा घोटालाः कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार भूमिगत, कोलकाता हवाई अड्डे पर अलर्ट

कोलकाता। कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार भूमिगत हो गए हैं। 2,460 करोड़ रुपये के सारदा चिट फंड घोटाला मामले में सीबीआई ने उन्हें समन भेजकर साल्ट लेक स्थित कार्यालय में शनिवार को सुबह 10 बजे पेश होने के लिए कहा है। सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि राजीव कुमार उनके सामने पेश नहीं हुए और उनका फोन भी बंद है। जांच अधिकारियों ने कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों से भी अलर्ट रहने को कहा है ताकि यदि वह किसी फ्लाइट से जायें या आयें तो उनके बारे में सीबीआई को पता चल सके।

इससे पहले कोलकाता हाई कोर्ट ने राजीव कुमार से कहा था कि वह सीबीआई के पास अपना पासपोर्ट जमा करवा दें। शुक्रवार दोपहर को जैसे ही अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर लगी छूट को हटाया तो सीबीआई की टीम पार्क स्ट्रीट स्थित उनके आधिकारिक आवास पर पहुंची लेकिन वह वहां नहीं मिले। इस पर जांच एजेंसी ने उनके आवास पर समन को चिपका दिया। राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी छूट हटाते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि जांच एजेंसी जब चाहे पूछताछ के लिए उन्हें बुला सकती है। जहां इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है, वहीं अधिकारियों का कहना है कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह जांच एजेंसी के साथ सहयोग करते हैं या नहीं। इस बीच पता चला है कि राजीव कुमार 10 सितंबर को 10 दिनों की छुट्टी पर चले गए हैं। 

1989 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार इस समय पश्चिम बंगाल पुलिस के आपराधिक जांच विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर कार्यरत हैं। उनको मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है। मीडिया में जब ये खबरें आईं कि सीबीआई राजीव कुमार से पूछताछ कर सकती है तो ममता बनर्जी उनके समर्थन में आ गई थीं और उन्होंने रात भर धरना दिया था।

राजीव कुमार पर सारदा चिटफंड घोटाले से जुड़े अहम सबूतों और दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने और उन प्रभावशाली लोगों को बचाने का आरोप है जिन्हें सारदा समूह से पैसा मिला है। 2014 में जिस एसआईटी ने इस घोटाले की जांच की थी उसके अध्यक्ष राजीव कुमार ही थे। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

13 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

13 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

15 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

15 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

15 hours ago