Bharat

सारदा घोटालाः कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार भूमिगत, कोलकाता हवाई अड्डे पर अलर्ट

कोलकाता। कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार भूमिगत हो गए हैं। 2,460 करोड़ रुपये के सारदा चिट फंड घोटाला मामले में सीबीआई ने उन्हें समन भेजकर साल्ट लेक स्थित कार्यालय में शनिवार को सुबह 10 बजे पेश होने के लिए कहा है। सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि राजीव कुमार उनके सामने पेश नहीं हुए और उनका फोन भी बंद है। जांच अधिकारियों ने कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों से भी अलर्ट रहने को कहा है ताकि यदि वह किसी फ्लाइट से जायें या आयें तो उनके बारे में सीबीआई को पता चल सके।

इससे पहले कोलकाता हाई कोर्ट ने राजीव कुमार से कहा था कि वह सीबीआई के पास अपना पासपोर्ट जमा करवा दें। शुक्रवार दोपहर को जैसे ही अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर लगी छूट को हटाया तो सीबीआई की टीम पार्क स्ट्रीट स्थित उनके आधिकारिक आवास पर पहुंची लेकिन वह वहां नहीं मिले। इस पर जांच एजेंसी ने उनके आवास पर समन को चिपका दिया। राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी छूट हटाते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि जांच एजेंसी जब चाहे पूछताछ के लिए उन्हें बुला सकती है। जहां इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है, वहीं अधिकारियों का कहना है कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह जांच एजेंसी के साथ सहयोग करते हैं या नहीं। इस बीच पता चला है कि राजीव कुमार 10 सितंबर को 10 दिनों की छुट्टी पर चले गए हैं। 

1989 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार इस समय पश्चिम बंगाल पुलिस के आपराधिक जांच विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर कार्यरत हैं। उनको मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है। मीडिया में जब ये खबरें आईं कि सीबीआई राजीव कुमार से पूछताछ कर सकती है तो ममता बनर्जी उनके समर्थन में आ गई थीं और उन्होंने रात भर धरना दिया था।

राजीव कुमार पर सारदा चिटफंड घोटाले से जुड़े अहम सबूतों और दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने और उन प्रभावशाली लोगों को बचाने का आरोप है जिन्हें सारदा समूह से पैसा मिला है। 2014 में जिस एसआईटी ने इस घोटाले की जांच की थी उसके अध्यक्ष राजीव कुमार ही थे। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

48 mins ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

59 mins ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

1 hour ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago