धारा 377 पर SC का ऐतिहासिक फैसला, समलैंगिकता अब अपराध नहीं

नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्‍यों की संवैधानिक पीठ ने समलैंगिकता के मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए एकमत से आईपीसी की धारा-377 के उन प्रावधानों को अवैध करार दिया है, जिसके तहत समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी में रखा जाता था।यानी सरल शब्‍दों में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समलैंगिकता अपराध नहीं है।यह मानसिक विकृति नहीं बल्कि पूरी तरह से सहज दशा है। इसके साथ ही 158 साल पहले अंग्रेजों के जमाने में लागू की गई भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की धारा 377 का वह हिस्‍सा अप्रासंगिक हो गया है जिसके तहत अभी तक सजा का प्रावधान था।

आईपीसी की धारा 377

1861 में आईपीसी की धारा 377 अस्तित्‍व में आई।आईपीसी के 15वें चैप्‍टर में इसका उल्‍लेख मिलता है। इस सेक्‍शन को ‘अप्राकृतिक यौन अपराध’ से संबद्ध किया गया। इसके तहत यदि कोई प्रकृति के खिलाफ आम सहमति से किसी पुरुष, महिला या पशु से अप्राकृतिक संबंध बनाता है तो उसके लिए आजीवन कारावास की सजा हो सकती है या उसको 10 साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने इसके आंशिक हिस्‍से को अवैध करार दिया है क्‍योंकि पशुओं और बच्‍चों के साथ बनाए गए अप्राकृतिक संबंध अभी भी अपराध के दायरे में ही आएंगे और किसी के दोषी साबित होने पर सजा दी जाएगी।सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला पांच प्रसिद्ध हस्तियों और 20 पूर्व और मौजूदा आईआईटी छात्रों की याचिका दिया है।

5 प्रसिद्ध हस्तियों की याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला पांच प्रसिद्ध हस्तियों और 20 पूर्व और मौजूदा आईआईटी छात्रों की याचिका दिया है। सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ने वाले इन पांच प्रसिद्ध हस्तियों पर आइए डालते हैं एक नजर:

1. नवतेज सिंह जौहर (59): प्रसिद्ध क्‍लासिकल डांसर हैं। संगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कार से नवाजे गए हैं।अशोक यूनिवर्सिटी में विजिटिंग फैकल्‍टी हैं. उन्‍होंने अपने 25 साल से पार्टनर के साथ मिलकर सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिकता के मुद्दे पर याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि सेक्‍शन 377 संविधान द्वारा प्रदत्‍त जीवन के अधिकार और निजी स्‍वतंत्रता की गांरटी का उल्‍लंघन करता है।

2. सुनील मेहरा (63): पेशे से पत्रकार हैं और मैक्सिम मैगजीन के भारतीय संस्‍करण के पूर्व संपादक हैं। दूरदर्शन पर ‘सेंटरस्‍टेज'(centrestage) प्रोग्राम के निर्माता-निर्देशक, लेखक और एंकर रहे हैं। अपने पार्टनर नवतेज सिंह जौहर के साथ स्‍टूडियो अभ्‍यास की स्‍थापना की है।

3. रितु डालमिया (45): कोलकाता की मारवाड़ी फैमिली से ताल्‍लुक रखने वाली सेलेब्रिटी शेफ हैं और रेस्‍टोरेंट चेन दीवा (Diva) की मालकिन हैं। पाक कला पर कई किताबें लिख चुकी हैं। 2012 में प्रकाशित उनकी किताब Travelling Diva: Recipes from around the World बेस्‍टसेलर किताबों की सूची में शुमार रही ।
4. अमन नाथ (61): नीमराणा होटल चेन के मालिक हैं। इतिहास और आर्किटेक्‍चर में गहरी दिलचस्‍पी रखते हैं। इतिहास और कला पर कई किताबें लिख चुके हैं। अब तक 13 किताबें लिख चुके हैं।

5. आयशा कपूर (23): एक्‍टर और बिजनेसवुमन हैं।रानी कपूर की फिल्‍म ‘ब्‍लैक’ (Black) में उनके बचपन का किरदार निभा चुकी हैं।आयशा की उम्र मात्र उस वक्‍त नौ साल थी जब उन्‍होंने फिल्‍म में गूंगी-बहरी बच्‍ची का रोल निभाया था।उसके लिए उनको बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस का अवार्ड भी मिला था। अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में लिबरल आर्ट्स की स्‍टूडेंट हैं और अपनी मां के बिजनेस में मदद करती हैं।

साभार ज़ी
bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

6 days ago