नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर धीर-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। कई राज्यों में हालात बिगड़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 40 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं। लगातार बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है। बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कुछ शहरों में लॉकडाउन तो कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
पंजाब के 11 जिलों में शिक्षण संस्थाम बंद
पंजाब के 11 जिलों में मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य में परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। घर, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां व माल रविवार को बंद रहेंगे। घर में किसी भी आयोजन पर 10 से ज्यादा मेहमान इकट्ठा नहीं हो पाएंगे।
मप्र के तीन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 मार्च तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्देश दिया है। इन तीनों शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी। इस दौरान आवश्यक सेवाएं और उद्योग चालू रहेंगे, लेकिन किसी भी प्रकार का सामाजिक समारोह बिना अनुमति के नहीं होगा।
पुडुचेरी में 8वीं तक सभी स्कूल बंद
पुडुचेरी प्रशासन ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों को 22 मार्च से 31 मई तक बंद रखने का आदेश दिया है। स्कूली शिक्षा निदेशक पीटी रुद्र गौड़ की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह आदेश राज्य बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा।
तमिलनाडु में भी विद्यालय बंद
तमिलनाडु में राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने 22 मार्च से कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं के छात्रो-छात्राओँ को स्कूल ना आने का आदेश दिया है। अगले आदेश तक स्कूल बंद ही रहेंगे। छात्रावास भी बंद कर दिए गए हैं। हालांकि इन वर्गों के छात्रों के लिए ऑनलाइन/डिजिटल मोड से कक्षाएं जारी रहेंगी।
महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 25 हजार से ज्यादा मामले
राज्य में शुक्रवार को 25,681 लोग कोरोना संक्रमित मिले। यह लगातार दूसरा दिन है, जब राज्य में 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 14,400 मरीज ठीक हुए और 70 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 24.22 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 21.89 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 53,208 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 1.77 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
केरल में संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख के पार
राज्य में शुक्रवार को 1,984 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 1,965 मरीज ठीक हुए और 17 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 11.00 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 10.70 लाख ठीक हो चुके हैंजबकि 4,468 संक्रमितों ने जान गंवाई है। 25,156 मरीजों का इलाज चल रहा है।
कर्नाटक में एक्टिव केस 12 हजार से ज्यादा हुए
कर्नाटक में शुक्रवार को 1,587 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 869 मरीज ठीक हुए और 10 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 9.66 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 9.42 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,425 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 12,067 मरीजों का इलाज चल रहा है।
गुजरात में शुक्रवार को 1400 से ज्यादा केस आए
यहां शुक्रवार को 1,415 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 948 मरीज ठीक हुए और 4 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.83 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.73 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,437 मरीजों की मौत हो गई। 6,147 का इलाज चल रहा है।
छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन हजार से ज्यादा केस मिले
यहां शुक्रवार को 1,097 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 360 मरीज ठीक हुए और 9 की मौत हो गई। यहां लगातार दूसरे दिन हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। बीते दिन यहां 1066 केस आए थे। यहां अब तक 3.21 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3.11 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,929 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 6,753 मरीजों का इलाज चल रहा है।
दिल्ली में इस साल पहली बार एक दिन में 700 मरीज मिले
यहां शुक्रवार को 716 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 471 मरीज ठीक हुए और 4 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 6.46 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.32 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,953 मरीजों की मौत हो गई। 3,165 का इलाज चल रहा है।