नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में संक्रमण के तूफानी रफ्तार से बढ़ते मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी एजेंसियों को भी झकझोर दिया है। इसके बावजूद पूरे देश में स्थिति गंभीर नहीं है। दरअसल, कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी 10 राज्यों की है। ये हैं- महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), कर्नाटक (Karnataka), केरल (Kerala), तमिलनाडु (Tamil Nadu), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), गुजरात (Gujarat) और राजस्थान। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, इन 10 राज्यों में हर दिन आने वाले नए मामले देश भर के आंकड़ों का 83.02 प्रतिशत हैं।
सोमवार को सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में भारत में संक्रमण के 1,68,912 नए मामले आए जो अब तक आए नए मामलों में सबसे अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे अधिक नए मामले रिकॉर्ड किए गए जहां बीते 24 घंटों में 63,294 संक्रमण के नए मामले आए। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 15,276 जबकि दिल्ली में 10,774 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।
देश में फिलहाल 10 करोड़ लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय ने कहा कि सोमवार सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, कुल 10,15,95,147 वैक्सीन खुराक को 15,17,963 सत्रों के माध्यम से दी जा चुकी हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…