नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बद से बदतर होते हालात के बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकरा ने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर सख्ती शुरू कर दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने फैसला किया है कि फ्लाइट,  ट्रेन और बस से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वालों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग होगी। यह जांच ऐसे यात्रियों की करी जाएगी, जो ऐसे राज्यों से दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है। पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटीन किया जाएगा।

दिल्ली एयरपोर्ट के एक ट्वीट से लोगों को इस ताजा आदेश की जानकारी मिली। ट्वीट में कहा गया है, “जिन राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहां से दिल्ली आने वालों की यात्रियों की जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रैंडम कोरोना टेस्टिंग करेगा। यह सरकार के ताजा आदेश के मुताबिक किया जा रहा है। सैंपल लेने के बाद यात्रियों को बाहर जाने की अनुमति दे दी जाएगी। अगर कोई यात्री पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल के साथ क्वारंटीन किया जाएगा।”

उत्तराखंड की सीमाएं सील

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर सख्ती करने के साथ ही राज्य की सीमाएं सील कर दी हैं। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों से आने वाले यात्रियों से उत्तराखंड आने के दौरान अपने साथ कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा है। यह व्यवस्था 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी। यह स्पष्ट किया गया है कि यह रिपोर्ट उत्तराखंड आने से पहले के 72 घंटे से अधिक अवधि की नहीं होनी चाहिए। यह नियम उत्तर प्रदेस के साथ ही महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली और छत्तीसगढ़ से आने वाले यात्रियों पर लागू होगा।

error: Content is protected !!