Bharat

दिल्ली विधानसभा में मिली लालकिले तक जाने वाली खुफिया सुरंग

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को एक सुरंग जैसी संरचना सामने आई है। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि सुरंग कहां से निकली है हम उसकी पहचान करने में कामयाब रहे हैं। यह सुरंग विधानसभा को लालकिले से जोड़ती है। स्वतंत्रता सेनानियों को स्थानांतरित करते समय अंग्रेजों द्वारा जन-प्रतिशोध से बचने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता था।

उन्होंने कहा, “जब मैं 1993 में विधायक बना तो यहां मौजूद एक सुरंग के बारे में अफवाह उड़ी जो लालकिले तक जाती है और मैंने इसके इतिहास को खोजने की कोशिश  की, लेकिन इसे लेकर किसी तरह की स्पष्टता नहीं थी।” दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा, “अब हमें सुरंग का छोर मिल गया है लेकिन हम इसे आगे नहीं खोद रहे हैं। मेट्रो प्रोजेक्ट और सीवर बनाने के चलते सुरंग के सभी रास्ते नष्ट हो गए हैं।”

गोयल ने बताया कि 1912 में राजधानी को कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित करने के बाद केंद्रीय विधानसभा के रूप में दिल्ली विधानसभा का इस्तेमाल किया गया था, जिसे 1926 में एक कोर्ट में बदल दिया गया और अंग्रेजों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को लाने-ले जाने के लिए इस सुरंग का इस्तेमाल किया गया। 

उन्होंने कहा, “हम सभी यहां पर फांसी के कमरे की मौजूदगी के बारे में जानते थे, लेकिन इसे कभी भी खोला नहीं गया। अब आजादी के 75वें साल में मैंने उस कमरे का निरीक्षण करने का निश्चय किया। हम श्रद्धांजलि स्वरूप उस कमरे को स्वतंत्रता सेनानियों के मंदिर के रूप में बदलना चाहते हैं।” 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के देश की आजादी से जुड़े इतिहास को देखते हुए उनका इरादा अगले स्वतंत्रता दिवस तक पर्यटकों के लिए फांसी का कमरा खोलने का है और इसके लिए काम भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता संग्राम को लेकर इस जगह का इतिहास बेहद समृद्ध है। हमारा इरादा इसे पुनर्निमित करने का है, जिससे पर्यटक और यहां आने वाले लोग हमारे इतिहास का प्रतिबिंब पा सकें।”

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

12 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

14 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

14 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago