जम्मू कश्मीर त्राल में मारा गया बुरहान वानी का साथी ‘सबजार’, दो और आतंकी ढेर

 

जम्मू कश्मी :पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आज सुबह से जारी एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकी सहित हिज्बुल कमांडर सबज़ार अहमद भट्ट को मार गिराया है।वहीं दो और आतंकी भी ढेर कर दिए गए हैं।मुठभेड़ में मारा गया आतंकी सबजार अहमद आतंकी बुरहान वानी का साथी हैं बुरहान के मारे जाने के बाद हिज्बुल ने सबजार को ही कमाडंर बनाया था। सबजार के साथ दो और आतंकी मारे गए है।जिसमें से एक का नाम फैजान बताया जा रहा हैदूसरे की हालांकि दूसरे की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई हैं।

आतंकियों ने शुक्रवार रात सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया था, जिसके बाद से सेना ने इलाके में घेराबंदी कर रखी थी।जब सुरक्षा बलों ने उस घर को बंद कर दिया जहां पर आतंकवादी छिपे हुए थे, तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के किसी भी जवान को कोई नुकसान की खबर नहीं है।

इससे पहले सेना ने अपने बयान में बताया था कि त्राल के साइमू में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है।दो आतंकी मार गिराए गए, जबकि एक अब भी छुपा हुआ है।
सबजार भी बुरहान की तरह दक्षिणी कश्मीर के त्राल का रहने वाला था।वह और बुरहान बचपन के दोस्त बताए जाते थे। खबरों के मुताबिक, प्यार में धोखा खाने के बाद सबजार आतंक की राह पर चल पड़ा।साल 2015 में बुरहान के भाई की मौत के बाद वह हिज्बुल में शामिल हुआ था।
कश्मीर घाटी में चरमपंथी प्रोपगैंडा के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल के पीछे सबजार का दिमाग माना जाता है। पिछले दिनों घाटी में वायरल हुई वर्दीधारी चरमपंथियों की तस्वीर में बुरहान के साथ वह भी मौजूद था।

सेना से मुठभेड़ में बुरहान वानी की मौत के बाद दक्षिण कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन की कमान संभालने वाले सबज़ार सहित तीन आतंकवादी त्राल के सेमोह गांव में एक घर के अंदर छिपे थे।इलाके में सेना का अभियान अब भी जारी है।

एक पुलिस अध‍िकारी के अनुसार 42 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर त्राल के सइमूह गांव में रात करीब 9 बजे संदिग्ध आतंकियों द्वारा अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई।इसके बाद घटनास्थल के आसपास के मकानों को खाली करा दिया गया और सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दी। मदद के लिए सेना के जवानों की और टुकड़‍ियां वहां भेजी गई।

पिछले साल हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से कश्मीर वादी सुलग रही है।उसके बाद से उरी के सेना कैंप पर हमला सबसे बड़ी आतंकी वारदात थी. लेकिन आतंकियों और सेना के बीच तकरीबन रोज संघर्ष हो रहा है।

वहीं सुरक्षाबल भी आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, जहां सेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान 8 आतंकियों को मार गिराया. सेना ने बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास छह घुसपैठियों को मार गिराया. इससे पहले उड़ी सेक्टर में शुक्रवार को सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) द्वारा किए गए हमले को नाकाम कर दिया था।पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने भारतीय गश्ती दल पर हमला कर दिया।हालांकि भारतीय सैनिकों ने बैट हमले को नाकाम करते हुए दो हमलावरों को मार गिराया।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

4 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

4 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

4 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

5 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago