श्रीनगर।रविवार को सुरक्षा बलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया अधिकारियों की दी जानकारी अनुसार सुरक्षा बलों ने कश्मीर के उरी में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराया। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की कश्मीर के उरी में एक सैन्य शिविर पर पिछले साल जैसे हमले की साजिश को विफल कर दिया।

सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह उरी के कलगई इलाके में घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान शुरू किया।’ उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

उन्होंने बताया, ‘अभियान में तीन आतंकवादी मार गिराए गए जबकि एक सैनिक घायल हो गया। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन नागरिक भी घायल हुए है। पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने बताया कि आतंकवादियों की पिछले वर्ष की तरह उरी में एक सैन्य शिविर पर हमले को अंजाम देने की साजिश थी।

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के इतर बताया ‘एक बड़े षड़यंत्र को विफल कर दिया गया। पिछले वर्ष एक सैन्य अड्डे पर आत्मघाती हमले की तरह आतंकवादियों ने इस बार भी इसी तरह की साजिश रची थी लेकिन पुलिस और सेना के हाथ यह सूचना पहले ही लग गई।’ उल्लेखनीय है पिछले वर्ष 18 सितम्बर को नियंत्रण रेखा के निकट उरी में सैन्य ब्रिगेड मुख्यालय पर चार आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमे 19 सैनिक शहीद हो गए थे।

By vandna

error: Content is protected !!