बिहार के हाजीपुर में बड़ा रेल हादसा: सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, 6 की मौत

नयी दिल्ली। बिहार के हाजीपुर में रविवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां जोगबनी से आनंद विहार आ रही 12487 सीमांचल एक्‍सप्रेस के 9 डिब्‍बे पटरी से उतर गये। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। पूर्व मध्‍य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 4 की हालत गंभीर है। यह हादसा हाजीपुर-शाहपुर पटोरी रेल खंड पर सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास अल सुबह करीब 3ः58 बजे हुआ।

दावा किया जा रहा है कि सभी बोगियों में फंसे यात्रियों को निकाल लिया गया है और इलाज के लिए भेजा जा रहा है। हालांकि मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। वहीं हादसे की जांच सीआरएस पूर्वी मंडल लतीफ खान को सौंपी गई है।

हादसे पर रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल लगातार रेलवे बोर्ड मेंबरों और पूर्वी मध्‍य रेलवे के जीएम के संपर्क में हैं। उन्‍होंने हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के संबंध में दुःख जताया है और घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।

घटनास्‍थल पर एनडीआरएफ और अन्‍य बचाव दल पहुंच गए हैं। साथ ही रेलवे के बड़े अफसर और पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है ट्रेन के दो डिब्‍बों को जोड़ने वाले कुंडों को फिट करने में लापरवाही हुई है, जिससे कि यह हादसा हुआ है।

रेलवे ने जारी किये हेल्पलाइन नम्बर

रेलवे ने हादसे के बाद लोगों के लिए हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इनमें सोनपुर का 06158221645, हाजीपुर का 06224272230 और बरौनी का नंबर 0627923222 है। पटना के नंबर 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234 हैं। हादसे पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। साथ ही उन्‍होंने प्रशासन को सभी तरह की तत्‍काल मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

वहीं एडिशनल डायरेक्‍टर जनरल पीआर (रेल) स्मिता वत्‍स शर्मा का कहना है ’मौजूदा समय में हम राहत और बचाव कार्य पर पूरा ध्‍यान दे रहे हैं। रेलवे एक्‍सीडेंट मेडिकल वैन भी डॉक्‍टरों के साथ मौके पर मौजूद है। एनडीआरएफ की भी दो टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं।’

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago