नई दिल्ली। पुणे स्थित वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आदर पूनावाला ने कहा है कि सभी भारतीयों को कोरोना टीका लगाने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। क्या भारत सरकार के पास अगले एक साल में वैक्सीन के लिए इतनी धनराशि है।

आदर पूनावाला ने पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए ट्वीट किया, “क्विक क्वेश्चन, क्या भारत सरकार के पास अगले एक साल में 80 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे? क्योंकि वैक्सीन खरीदने और हर भारतीयों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को इतनी रकम की जरूरत पड़ेगी। हमारे पास सामने अब यह अगली चुनौती है जिससे हमें निपटना है।”

एक अन्य ट्वीट में पूनावाला ने लिखा है, “मैंने इस सवाल को इसलिए उठाया है कि हमें एक योजना और भारत व दुनिया में वैक्सीन निर्माताओं का मार्गदर्शन करने की जरूरत है।”

गौरतलब है कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविड-19 की वैक्सीन को बनाने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी की है।

error: Content is protected !!