Bharat

पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामला बंद, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- साजिश से इन्कार नहीं

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI, सीजेआई) रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में खुद के नोटिस (स्वत: संज्ञान) पर शुरू की गई सुनवाई को बंद कर दिया है। अदालत ने कहा कि मामले को दो साल बीत चुके हैं और साजिश की जांच में इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड हासिल करने की संभावना बहुत कम रह गई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील उत्सव बैंस ने न्यायमूर्ति गोगोई पर लगे यौन शोषण के आरोपों के पीछे साजिश होने का दावा किया था।

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अगुआई वाली पीठ ने इस मामले में 1 साल 9 महीने बाद गुरुवार को सुनवाई शुरू की थी। शीर्ष अदालत ने यह फैसला पूर्व न्यायाधीश एके पटनायक की रिपोर्ट के आधार पर किया। उन्हें साजिश की जांच करने का काम सौंपा गया था।

अदालत ने कहा कि न्यायमूर्ति पटनायक की रिपोर्ट में साजिश को स्वीकार किया गया है और इसे खारिज नहीं किया जा सकता। दरअसल, न्यायमूर्ति गोगोई ने सीजेआई रहते हुए कुछ कड़े फैसले किए जो साजिश को बल देते हैं। रिपोर्ट में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के एक इनपुट का हवाला भी है। इसमें बताया गया है कि असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC, एनआरसी) को आगे बढ़ाने की वजह से कई लोग न्यायमूर्ति गोगोई से नाखुश थे।

दो साल पहले शुरू हुई थी सुनवाई

इस मामले की अंतिम सुनवाई 25 अप्रैल, 2019 को न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने की थी। तब अदालत ने इसकी जांच करने का फैसला किया था कि ये आरोप सीजेआई और अदालत की गरिमा को नुकसान पहुंचाने की साजिश तो नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट की पूर्व कर्मचारी ने लगाया था आरोप

सुप्रीम कोर्ट की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोगोई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। यह महिला 2018 में न्यायमूर्ती गोगोई के आवास पर बतौर जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पदस्थ थी। महिला का दावा था कि बाद में उसे नौकरी से हटा दिया गया था।

महिला ने अपने हलफनामे की कॉपी 22 जजों को भेजी थी। इसी आधार पर चार वेब पोर्टल्स ने न्यायमूर्ती गोगोई के बारे में खबर प्रकाशित की। अप्रैल, 2019 में इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago