Bharat

शाहीन बाग: एक गुट ने रास्ता खोला दूसरे ने दोबारा बंद किया

नई दिल्ली। जैसा कि पहले से ही अंदेशा था, वैसा ही हुआ। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक दलों ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकिरयों को उनके हाल पर छोड़ दिया। 15 दिसंबर 2019 से धरने पर बैठे ये प्रदर्शनकारी अब न केवल नेतृत्व विहीन होकर ऊबने लगे हैं बल्कि उनके आपसी मतभेद भी सामने आने लगे हैं। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शुरू हुए इस धरने में शामिल लोग पहले जहां एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) के विरोध की भी बात कर रहे थे, वहीं शनिवार को सबकुछ भूलकर सुप्रीम कोर्ट की वार्ताकार के सामने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लागू नहीं करने की मांग करने लगे। इससे भी गजब बात यह हुई कि प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने रोड नंबर 9 को खाली कर दिया और आवाजाही शुरू हो गई लेकिन इसके कुछ ही देर बाद दूसरे ग्रुप ने इस सड़क को फिर बंद कर दिया।

 डीसीपी साउथ ईस्ट ने बताया, “प्रदर्शकारियों के एक गुट ने रोड नंबर 9 को खोल दिया था। लेकिन कुछ देर बाद ही दूसरे ग्रुप ने दोबारा से रोड को बंद कर दिया। प्रदर्शकारियों के बीच खींचतान जारी है, अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।”

इससे पहले लगातार चौथे दिन शनिवार को सुबह 10.30 बजे वार्ताकार साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंचीं और प्रदर्शनकारियों को रास्ता खोलने के लिए समझाया। प्रदर्शनकारियों ने उनके समक्ष सात मांगे रखते हुए कहा कि जब तक सीएए वापस नहीं लिया जाता, तब तक रास्ते को खाली नहीं किया जाएगा। इस पर साधना रामचंद्रन ने भी दो टूक कहा, “यदि मार्ग नहीं खुला तो हम आपकी मदद नहीं कर पाएंगे। हम प्रदर्शन खत्म करने को नहीं कह रहे हैं।” रामचंद्रन ने कहा, “मैं यहां सरकार की ओर से नहीं आई हूं। हम सुप्रीम कोर्ट से कहेंगे की आपको सुरक्षा दी जाए। आपको एक पार्क दे दिया जाएगा, जहां पर आप प्रदर्शन को जारी रख सकते हैं।”

हालांकि, रामचंद्रन की इस बात का प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया उनके समक्ष सात मांगे रखीं। प्रदर्शनकारियों ने कहा, “हमारी मांग है कि यदि आधी सड़क खुलती है तो सुरक्षा और एल्युमिनियम शीट चाहिए। साथ ही शाहीनबाग के लोगों और जामिया के विद्यार्थियों पर दर्ज किए गए मुकदमें वापस लिए जाने चाहिए।  राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लागू नहीं किया जाए। केंद्रीय मंत्रियों के विवादित बयानों पर कार्रवाई होनी चाहिए। आंदोलन में मारे गए लोगों के परिवारीजनों को मुआवजा राशि दी जानी चाहिए और प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च सरकार वहन करे।” प्रदर्शनकिरयों ने कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है, सुप्रीम कोर्ट उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वासन दे।

प्रदर्शनकारियों के रवैये से नाराज साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शन स्थल से निकलते समय पत्रकारों से कहा, “यहां आने को लेकर मैं वकील संजय हेगड़े से बात करुंगी। जाहिर है 70 दिनों से सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा जिसकी वजह से जिस रास्ते पर प्रदर्शन हो रहा है। इससे आस-पास के लोगों को दिक्कत हो रही है।”

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago