shatrughan-sinhaपुणे, 22 जनवरी 2016। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘डैशिंग और डाइनेमिक’ नेता बताया, जिनके हाथ देश में मौजूदा उथल-पुथल और इसकी सुरक्षा और एकता को खतरे के मद्देनजर मजबूत किए जाने की आवश्यकता है।

Rj 300x250पटना साहिब से सांसद सिन्हा ने कहा, ‘देश के मौजूदा वातावरण को देखते हुए जिसमें देश की सुरक्षा और एकता को खतरा है, यह वाकई महत्वपूर्ण है कि हमें प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करना चाहिए और इस उथल-पुथल से देश को बाहर निकालने में मदद करने के लिए उनके हाथ मजबूत करने चाहिए।’ वह सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां उनकी जीवनी ‘एनीथिंग बट खामोश’ पर एक परिचर्चा आयोजित की गई थी। यह पुस्तक भारती प्रधान ने लिखी है।

 

एजेंसी
error: Content is protected !!