इस्लामाबाद। अपने ही देश में बलूचिस्तान और सिंध के साथ ही गुलाम कश्मीर में मुसलमानों पर बर्बर अत्याचार करवा रहे पाकिस्तानी नेता अब “भारतीय मुसलमानों की सलामती को लेकर दुबले हुए जा रहे हैं।” इसे लेकर बेतुका बयान दिया है “शेखचिल्ली” के नाम से बदनाम पाकिस्तान के बड़बोले रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने।
शेख राशिद अहमद ने भारत और के बीच युद्ध की बात कही है। वह पहले भी इस बात को कह चुके हैं लेकिन इस बार यह बयान पर भारत में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के पास होने के बाद आया है। भारत सरकार भारी विरोध के बावजूद CAB को पास कराने में कामयाब रही है। हालांकि, देश में संसद के बाहर भी इसका विरोध हुआ और अब नापाक पड़ोसी देश भी इस पर सवाल उठा रहा है। इसका एक उदाहरण शेख राशिद के रूप में भी सामने आया है।
शेख राशिद ने कहा, “यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम कश्मीर और भारत के मुसलमानों के साथ एकजुटता में खड़े हों।” इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए “हिटलर” शब्द का इस्तेमाल भी किया। कहा, “मोदी भारतीय मुसलमानों के लिए समस्याएं पैदा कर रहे हैं। इससे भारत और पाकिस्तान में मतभेद बढ़ेंगे, जो दोनों देशों को युद्ध की ओर खींच सकते हैं।”
शेख राशिद अहमद पहले भी भारत और पाकिस्तान के युद्ध को लेकर बयान दे चुके हैं। भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने इसे एक एजेंडे के तौर पर दुनिया के समक्ष रखा। हालांकि, कश्मीर मुद्दे पर दुनिया भर में मुंह की खाने के बाद भी वह बाज नहीं आया। प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री और नेता तक सभी बौखलाहट में बेतुके बयान देने लगे। इसी दौरान राशिद अहमद ने युद्ध के समय का एलान करते हुए कहा था कि दोनों देशों के बीच अक्टूबर या फिर नवंबर में युद्ध होगा। गौरतलब है कि ये वही राशिद अहमद हैं जो भारत के खिलाफ गलत बयानी करने पर कुछ समय पहले लंदन में जूतों से पीटे गए थे और उन पर अंडे भी फेंके गए थे।
Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…
Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…
Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…
Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…
Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…
Bareillylive : लेखिका संघ के तत्वाधान में शनिवार को राजेंद्र नगर में काव्य गोष्ठी का…