नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट की स्थापना से संबंधित गजट नोटिफिकेशन बुधवार को जारी कर दिया। के. परासरन इसके अध्यक्ष बनाए गए हैं। नवगठित ट्रस्ट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का कार्यालय दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में होगा।
गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का पंजीकृत कार्यालय- आर-20, ग्रेटर कैलाश पार्ट-एक, नई दिल्ली-110048 (R-20, Greater Kailash Part -1, New Delhi, 110048) है। अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत उत्तर प्रदेश सरकार मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि के आवंटन का पत्र जारी कर चुकी है।
रामलला को मुकदमा जिताने वाले वरिष्ठ वकील के. परासरन को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का अध्यक्ष बनाया गया है। ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य होंगे। इनमें 9 स्थाई और 6 नामित सदस्य होंगे। यह ट्रस्ट अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर का निर्माण कराएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुसार “एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा।”
इस बीच अधिगृहीत परिसर के रिसीवर अयोध्या के मंडलायुक्त ने अधिगृहीत भूमि मंदिर निर्माण के लिए नवगठित ट्रस्ट को सौंप दी है। ट्रस्ट के सदस्यों में राजा अयोध्या बिमलेंद्र मोहन मिश्र भी हैं जिन्हें भूमि सौंपी गई। रिसीवर ने अपना प्रभार भी ट्रस्ट के प्रतिनिधि के रूप में राजा अयोध्या बिमलेंद्र मोहन मिश्र को सौंप दिया। अभी तक मंडलायुक्त अधिगृहीत परिसर के कस्टोडियन थे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…