इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर शुभांशु शुक्ला जल्द ही इतिहास रचने वाले हैं। वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जाने वाले पहले भारतीय बनेंगे। वह एक प्राइवेट मिशन के तहत अंतरिक्ष में जाएंगे। इस साल अप्रैल से जून के बीच उनकी यह यात्रा शुरू होगी जो पूरे 14 दिनों की रहेगी।

पिछले साल ही शुभांशु शुक्ला को भारत के महत्वाकांक्षी स्पेस मिशन ‘गगनयान’ के लिए भी चुना गया था। अब भारत के इस मिशन से पहले शुभांश एक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) के लिए चुने गए हैं, नासा ने गुरुवार को उनके नाम का एलान किया।

error: Content is protected !!