Bharat

धारा 370 के खात्मे का साइड इफेक्ट, बिखरने लगी महबूबा मुफ्ती की पीडीपी, एक और इस्तीफा

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कभी धमकी दी थी कि जम्मू-कश्मीर से धारा हटाई तो यहां तिरंगा थामने वाला कोई नहीं मिलेगा। धाऱा 370 खत्म हो गई, स्वयं महबूबा करीब 6 महीने से जेल में हैं और उनकी पार्टी बिखरती जा रही है। धारा 370 हटने का साइड इफेक्ट इतना तगड़ा है कि पीडीपी में फूट पड़ गई है। चार बड़े नेताओं के इस्तीफा देने के बाद अब एक और वरिष्ठ नेता शाह मोहम्मद तांत्रे ने भी पीडीपी छोड़ दी है। कुछ नेताओं को महबूबा खुद ही पार्टी से निकाल चुकी हैं। गौरतलब है कि अगस्त 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने धारा 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म कर दिया था।

केंद्रशासितजम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल जीसी मुर्मू से पीडीपी नेताओं की मुलाकात के बारे में शाह मोहम्मद तांत्रे ने कहा कि नेताओं को बेवजह पार्टी निकाला जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान किए गए कई संशोधनों के बाद धारा 370 लगभग खत्म हो चुकी थी। शाह मोहम्मद तांत्रे (64) वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी के टिकट पर पुंछ-हवेली सीट से विधायक चुने गए थे।

तांत्रे ने पीडीपी छोड़ते समय कहा, “पार्टी से नेताओं को निकाल दिया जाना ठीक नहीं था। पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया जा सकता था। काफी सोच-विचार के बाद मैंने अपनी इच्छा से पीडीपी छोड़ने का फैसला लिया है। अपने साथियों, दोस्तों और परिवार से बात करने के बाद मैं फैसला लूंगा कि सैय्यद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी बुखारी के साथ जाऊं या नहीं।”

गौरतलब है कि पिछले महीने पीडीपी के कुछ नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल जीसी मुर्मू से मुलाकात की थी। इसी के चलते पीडीपी ने 9 जनवरी को पार्टी के आठ बड़े नेताओं- दिलावर मीर, रफी अहमद मीर, जावेद हुसैन बेग, कमर हुसैन, जफ्फार इकबाल, अब्दुल मजीद पदरू, राजा मंदूर खान और अब्दुल रहीम राठेर को पार्टी से निकाल दिया था। इन नेताओं ने पीडीपी के पूर्व नेता सैय्यद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में उप राज्यपाल से मुलाकात की थी। शाह मोहम्मद भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे लेकिन पीडीपी ने उन्हें नहीं निकाला था। इस बारे में पीडीपी ने कहा था कि केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में किए अपने इस फैसले से राज्य के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पीडीपी ने यह भी कहा था कि कुछ नेताओं ने पार्टी के आधिकारिक स्टैंड और विचारों से इतर जाते हुए उप राज्यपाल से मुलाकात की और कई तरह के लाभ लिये। इसलिए इनको पार्टी से निकाला गया।

आठ नेताओं को निकाले जाने के बाद पीडीपी में असंतोष और भड़क गया। चार और नेताओं ने पार्टी छोड़ दी। इनमें पूर्व विधायक रफियाबाद यावर मीर, पीडीपी के राज्य सचिव मीर समीउल्ला, मुंतजिर मोहुइद्दीन और सैयद शौकत गयूर शामिल थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago