CM अमरिंदर पर बयान को लेकर बैकफुट पर सिद्धू, कहा- वह पिता तुल्य

झालावाड़ (राजस्थान)। अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चित कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर दिए गए बयान पर सोमवार को पलटी मार ली। कैप्टन अमरिंदर सिंह को ‘पिता तुल्य’ बताया और कहा कि उनके साथ जो भी मुद्दे हैं, वे सुलझा लिए जाएंगे। कुछ दिन पहले सिद्धू ने कहा था कि उनके कैप्टन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं।

संवाददाताओं ने नवजोत से पूछा कि क्या वह कैप्टन से माफी मांगेंगे? उन्होंने कहा, ‘आप गंदे कपड़े सबके सामने नहीं धोते। वह (कैप्टन अमरिंदर सिंह) एक पिता समान हैं। मैं उनसे प्यार करता हूं, सम्मान करता हूं। मैं खुद से इसे सुलझा लूंगा’।

यह विवाद तब पैदा हुआ, जब नवजोत ने हैदराबाद में कहा कि उनके कैप्टन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी है और अमरिंदर सिंह सेना के एक कैप्टन रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर ने यह टिप्पणी करतरपुर गलियारे के लिए पाकिस्तान में हुए शानदार समारोह में हिस्सा लेकर लौटने के एक दिन बाद की थी। सिद्धू की इस टिप्पणी के बाद पंजाब के कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से उनकी मंत्रिपद से बर्खास्तगी की मांग की थी।

मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सिद्धू : ग्रामीण एवं विकास मंत्री बाजवा

हैदराबाद में दिए गए बयान को लेकर सिद्धू पर ग्रामीण एवं विकास मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी तथा राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया ने प्रहार किया था। मंत्री साधू सिंह धर्मसोत और ओपी सोनी ने भी सिद्धू के बयान पर नाराजगी जाहिर की थी। पंजाब के 17 मंत्रियों में से दर्जन भर से अधिक मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ख़ास माने जाते हैं।

सोढ़ी ने कहा कि इस मुद्दे पर अन्य मंत्री भी मुख्यमंत्री अमरिंदर के साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने जिन मंत्रियों से बातचीत की, वे अरुणा चौधरी एवं साधु सिंह धरमसोत हैं। हम सभी कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं।’ वहीं बाजवा ने कहा था कि अगर सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना कप्तान नहीं मानते तो उन्हें नैतिक आधार पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए और राहुल गांधी उन्हें जो भी काम कहें, वही करना चाहिए। मंत्री ने मांग की थी कि को सिद्धू को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें कैप्टन साहब को पंजाब में अपने नेता के तौर पर स्वीकार करना होगा।

 

 

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago