बनासकांठा। नोटबंदी के फ़ैसले के बाद मोदी पहली बार गुजरात के बनासकांठा में , डेयरी प्लांट का उद्घाटन करने गए थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश में चर्चा है कि नोटों का क्या होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर दोहराया कि नोटबंदी मुश्किल फैसला था जनता को तकलीफ़ होगी, लेकिन 50 दिन के बाद हालात सुधरने लगेंगे। उन्होंने कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का ये महत्वपूर्ण कदम है।
मोदी ने कहा 8 नवंबर से पहले 100, 50 और 20 रुपए के नोट कोई पूछता था क्या? अब लोग बड़े नोटों की तरफ़ नहीं देखना चाहता.किसी बेईमान को काले धन और भ्रष्टाचार से कोई परेशानी नहीं थी, परेशान केवल ईमानदार नागरिक था।
लाख भड़काने के बाद भी ईमानदार लोगों ने मेरा साथ दिया है.विपक्ष मुझे संसद में बोलने नहीं देता, इसलिए मैंने जनसभा में बोल रहा हूँ। ‘
70 साल तक इन ईमानदार लोगों को लूटा गया, उनका जीना मुश्किल किया गया.8 नवंबर के बाद जिन्होंने भी नए पाप किए हैं, उन्हें इसकी सज़ा मिलेगी।
बीबीसी साभार