सूफी गायक राहत फतेह अली खान पर अवैध तरीके से 3,40,000 अमेरिकी डॉलर कमाने व इस रकम में से 2,25,000 डॉलर की तस्करी करने का आरोप है।
नई दिल्ली। जाने-माने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान FEMA यानी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के एक मामले में फंस गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें नोटिस जारी किया है। भारतीय उपमहाद्वीप के इस बेहद लोकप्रिय सूफी गायक पर भारत में विदेशी मुद्रा की तस्करी का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे इस मामले में जवाब मांगा है। राहत को इससे पहले सन् 2011 में दिल्ली एयरपोर्ट पर 1.24 लाख डॉलर के साथ पकड़ा गया था।
सूत्रों के मुताबिक, गायक राहत फतेह अली खान ने अवैध तरीके से 3,40,000 अमेरिकी डॉलर कमाए। उन पर इस रकम में से 2,25,000 डॉलर की तस्करी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय यदि राहत फतेह अली खान के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ तो उन्हें तस्करी की गई रकम पर 300 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। अगर वे जुर्माना नहीं देते हैं तो उन्हें लुकआउट नोटिस दिया जा सकता है। इसके साथ ही भारत में उनके कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लग सकता है।
गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2011 में राहत फतेह अली खान को दिल्ली हवाईअड्डे पर 1.24 लाख डॉलर के साथ पकड़ा गया था। उस समय वह इन डॉलरों से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए थे। राहत फतेह अली खान के साथ मौजूद उनके मैनेजर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके बाद काफी हंगामा भी हुआ था।
सूफी गायक राहत फतेह अली खान पर अवैध तरीके से 3,40,000 अमेरिकी डॉलर कमाने व इस रकम में से 2,25,000 डॉलर की तस्करी करने का आरोप है।