नई दिल्ली। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष को बातों-बातों में आंख मारने की आदत से बाज आने की सलाह देने के साथ ही कहा कि उनको महिलाओं और संसद का सम्मान करना सीखना चाहिए।
एक बयान में ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी को न तो संसद की गरिमा का ख्याल है और न ही महिलाओं की इज्जत का। उनसे संस्कार की उम्मीद तो नहीं है लेकिन एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते वह संसद की गरिमा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में जब राफेल डील पर जवाब दे रही थीं, उस समय राहुल गांधी आंख मार रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में उन्होंने राहुल को ही नाकाबिल बता डाला।