Bharat

पी. चिदंबरम से मिलने तिहाड़ पहुंचे सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह, पूर्व मंत्री ने “हाउडी मोदी” पर कसा तंज

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को पूर्व केंद्रीय गृह एवं वित्त मंत्री मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात करने यहां तिहाड़ जेल पहुंचे।इस मुलाकात के बाद चिदंबरम ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “हाउडी मोदी” कार्यक्रम में “भारत में सब अच्छा है” वाले बयान पर तंज कसा। उन्होंने सरकार पर बेरोजगारी, भीड़ हिंसा और  कश्मीर बंद को लेकर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने सोनिया और मनमोहन के उनसे मिलने के लिए आने पर आभार व्यक्त किया।

चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में पांच सितम्बर से जेल में हैं। यह पहली बार है जब सोनिया और मनमोहन यहां जेल में बंद किसी नेता से मुलाकात करने आए हैं। चिदंबरम तिहाड़ की जेल नंबर सात में बंद हैं। यह जेल आर्थिक अपराधियों के लिए है।

पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, “मैंने अपने परिवार को मेरी ओर से ट्वीट करने के लिए कहा है। मैं आज सम्मान की अनुभूति कर रहा हूं कि श्रीमती सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह जी मुझसे मिलने आए। जब तक कांग्रेस पार्टी मजबूत और साहसी है, मैं भी मजबूत और साहसी रहूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “बेरोजगारी, कम वेतन, भीड़ हिंसा, कश्मीर में तालाबंदी, मौजूदा नौकरियों के खत्म होने और विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा भारत में सब अच्छा है।”

अपने पिता पी. चिदंबरम से मिलने के बाद कार्ति ने कहा, “मेरे पिता और मेरा परिवार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का आभारी है कि वह आज उनसे मिलने के लिए आए और अपना समर्थन दिखाया। इस राजनीतिक लड़ाई में यह हमारे लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है।“

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने नागपुर में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के पी चिदंबरम से तिहाड़ में मुलाकात करने पर कहा, “यह एक मजबूरी रही होगी या फिर उन्हें डर लग रहा होगा कि पी. चिदंबरम किसी रहस्य का उजागर न कर दें।”

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद ने भी तिहाड़ जेल पहुंचकर चिदंबरम से मुलाकात की थी। पटेल और आजाद के साथ चिदंबरम के पुत्र एवं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

13 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

13 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

15 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

15 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

15 hours ago