नई दिल्ली। कांग्रेस में नई ऊर्जा भरने के प्रयास परवान चढ़ने लगे हैं। कोरोना वायरस को लेकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सक्रिय होने के साथ ही पार्टी में हलचल महसूस होने लगी थी कि अब अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वर्तमान समय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और पार्टी का रुख तय करने के लिए सलाहकार समूह का गठन किया है। इसमें राहुल गांधी समेत 11 सदस्य हैं और इसका नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शनिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को इस समूह का संयोजक बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें केसी वेणुगोपाल, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी एवं जयराम रमेश, कांग्रेस के डेटा विश्लेषण विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ, सुप्रिया श्रीनेत और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता शामिल हैं।

वेणुगोपाल ने कहा कि यह सलाहकार समूह आमतौर पर प्रतिदिन वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक कर वर्तमान समय से जुड़े विषयों पर चर्चा और विभिन्न मुद्दों पार्टी का रुख तय करेगा।

error: Content is protected !!