समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अजमेर दौरे पर हैं सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ ने अजमेर मेंअखिलेश का स्वागत किया। इसी दौरान विपक्ष के पास प्रधानमंत्री पद के दावेदार को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया।
अगर आप जीत जाते हैं तो आप का प्रधानमंत्री कौन होगा।उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए दिया बयान, कहा”हमारे पास तो बहुत चॉइस हैं। आपको महिला प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगी, बुजुर्ग प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगे, आपको नए प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगे। बीजेपी के पास तो कोई चॉइस नहीं है।”
कहा- जो INDIA से घबरा रहे वो देश क्या आगे बढ़ाएंगे, BJP को इतना देख लिया अब कितना देखोगे. INDIA गठबंधन के लोगों ने देश की जनता के हित में कई काम किए हैं
अजमेर दरगाह पहुंचे अखिलेश यादव: आज अखिलेश यादव #अजमेर में हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की #दरगाह पर देश की तरक्की व ख़ुशहाली की दुआ भी की।