file photoपंचकूला। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ दायर रेप केस में आज शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है। फिलहाल सजा कितनी होगी यह अभी स्पष्ट नहीं है। इस बीच पंचकूला में जबर्दस्त तनाव है। फैसला आने से पहले ही लाखों डेरा समर्थक पंचकूला पहुंच गये हैं। कानून के जानकारों के अनुसार राम रहीम को सात से 20 साल यानि उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। फैसला 28 अगस्त को सुनाया जाएगा। तब तक के लिए उन्हें रोहतक में तैयार विशेष जेल में रखा जाएगा।

सुनवाई के चलते हालात बिगड़ने के मद्देनजर सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही कोर्ट के आसपास के इलाकों के निवासियों को घर से दूर जाने को कह दिया गया था। पूरे हरियाणा में तनाव का माहौल है। हरियाणा में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुल 201 ट्रेन रद्द कर दी है। इनमें 109 पैसेंजर और 92 मेल -एक्सप्रेस ट्रेन हैं। इन रेलगाड़ियों को 25 से 27 अगस्त के बीच रद्द किया गया है।

error: Content is protected !!