Bharat

किसान आंदोलन में फूट, दो संगठन हुए अलग

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च (परेड) के दौरान हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने 6 किसान नेताओं समेत करीब दो दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज की हैं और लगभग 200 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कानून व्यवस्था से जुड़ी एजेंसियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बवाल को लेकर हो रही किरकिरी और पुलिस कार्रवाई के बीच किसान आंदोलन में फूट पड़ती साफ नजर आ रही है। बुधवार को सायंकाल करीब साढ़े चार बजे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने खुद को आंदोलन से अलग कर लिया। इसके करीब 15 मिनट बाद भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने भी आंदोलन से हटने की घोषणा करी दी।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रमुख वीएम सिंह ने यूपी गेट पर प्रेस कांफ्रेंस कर आंदोलन से अलग होने की जानकारी दी। वीएम सिंह ने कहा कि दिल्ली में जो हंगामा और हिंसा हुई, उसकी जिम्मेदारी भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को लेनी चाहिए। चिल्ला बार्डर पर भाकियू (भानु) के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा, “मैं अभी इस धरने को खत्म करता हूं। किसान हल चलाता है, कुछ लोगों ने उन्हें पागल बना दिया। वे किसी ऐसे नेता के चक्कर में न पड़ें जो अपना नाम बनाने के लिए देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।“ वीएम सिंह ने ने आगे कहा, “हिन्दुस्तान का झंडा, गरिमा, मर्यादा सबकी है। उस मर्यादा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं। आईटीओ  में एक साथी शहीद भी हो गया। जो लेकर गया या जिसने उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए।”

ट्रैक्टर मार्च में हुए उपद्रव पर दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह से ही एक्शन में है। करीब 200 उपद्रवियों की पहचान कर उनको हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस ने हिंसा, तोड़फोड़, नियम तोड़ने, जानलेवा हमले, डकैती, सरकारी काम में बाधा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में 22 एफआईआर दर्ज की हैं।

एक एफआईआर में 6 किसान नेताओं के नाम भी शामिल हैं। ये हैं- राकेश टिकैत, दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह हैं। इनके खिलाफ ट्रैक्टर रैली की शर्तें तोड़ने का मामला दर्ज किया गया है। इन नेताओं ने उस अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) पर हस्ताक्षर किए थे, जो पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के लिए जारी की थी।

एक हजार से अधिक ट्विटर हैंडल की पहचान

सू्त्रों के हवाले से खबर है कि साइबर सेल ने एक हजार से अधिक ऐसे ट्विटर हैंडल की पहचान की जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मंगलवार को हुई शर्मनाक घटना में अहम भूमिका निभाई। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं जिनमें किसान नेता, स्वयं को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले लोग भी शामिल हैं।

प्रदर्शनकारियों ने शराब पी रखी थी : पुलिस

पुलिस का कहना है कि मंगलवार को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में 300 जवान घायल हुए हैं। साथ ही कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों से आंसू गैस के गोले छोड़ने वाली गन छीन ली थी। यह गन लालकिले में एक प्रदर्शनकारी के पास देखी गई। उत्तर दिल्ली के कार्यवाहक DCP संदीप ने बताया, “कई हिंसक लोग अचानक लालकिले पहुंच गए। वे किसान थे या फिर जो भी थे, उन्होंने शराब पी रखी थी। उन्होंने हम पर तलवारों और दूसरे हथियारों से हमला कर दिया। स्थिति लगातार बिगड़ रही थी और हिंसक भीड़ को काबू करना हमारे लिए मुश्किल हो गया था।”

बवाल के दौरान घायल हुए वजीराबाद के थाना प्रभारी पीसी यादव ने बताया, “लालकिले में जब प्रदर्शनकारी घुसे थे, उस समय वहां हम ड्यूटी पर थे। हमने उन्हें प्राचीर से हटाने की कोशिश की लेकिन वे उग्र हो गए। हम किसानों के खिलाफ बल प्रयोग नहीं करना चाहते थे, इसलिए हमने जितना हो सका संयम रखा।”

लाल किले पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात, ड्रोन से निगरानी

एहतियातन लालकिले पर भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। वहां रैपिड एक्शन फोर्स लगाई गई है और ड्रोन से नजर रखी जा रही है। एक तरफ पुलिस अपना काम कर रही तो दूसरी ओर सरकार भी स्थिति पर नजर रखे हुए है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बुधवार को लालकिले पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी है।

भड़काऊ भाषण वाले बयान पर टिकैत ने दी सफाई

दिल्ली में हुए उपद्रव को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, रैली से पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह जिन लोगों से बात कर रहे थे, उनसे कह रहे थे कि लाठी-गोती भी साथ रखना अपनी…झंडा लगाने के लिए, समझ जाना सारी बात। अब ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या टिकैत के कहने पर ही प्रदर्शनकारी लाठियां लेकर पहुंचे थे। इस पर सफाई देते हुए टिकैत बुधवार को बोले, “हां, हमने कहा था कि अपनी लाठियां साथ लाना लेकिन मुझे बिना डंडे वाला एक भी झंडा दिखा तो अपनी गलती मान लूंगा।”

vandna

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

3 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

16 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

17 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

17 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

19 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

19 hours ago