स्पॉट फिक्सिंगः इस मामले में अच्छा नहीं था श्रीसंत का आचरणः सुप्रीम कोर्ट

क्रिकेट की दुनिया को हिला देने वाले इस सनसनीखेज कांड में अपनी कथित संलिप्तता के लिए श्रीसंत आजीवन प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं।

नई दिल्लीआईपीएल 2013 में कथित स्पॉट फिक्सिंग मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस.श्रीसंत की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व क्रिकेटर से पूछा कि आइपीएल 2013 में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए सटोरियों ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने इसकी जानकारी उसी समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को क्यों नहीं दी। गौरतलब है कि श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग की वजह से आजीवन प्रतिबंध (Life ban) का सामना कर रहे हैं। 

मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने कहा कि श्रीसंत का आचरण इस पूरे मामले में अच्छा नहीं था। क्रिकेट की दुनिया को हिला देने वाले इस सनसनीखेज कांड में अपनी कथित संलिप्तता के लिए आजीवन प्रतिबंध का सामना कर रहे 35 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को निचली अदालत 2015 में इस मामले में आपराधिक मामले में आरोप मुक्त कर चुकी है। याचिका की सुनवाई के दौरान श्रीसंत की तरफ से दलील दी गई थी कि बीसीसीआइ द्वारा उन पर लगाया गया प्रतिबंध काफी कठोर था और इस दावे के समर्थन में कोई सुबूत नहीं है कि वह किसी अवैध गतिविधि में शामिल थे।

श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट में केरल हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के फैसले को चुनौती दी है जिसने उन पर लगाए गए प्रतिबंध को बहाल किया था। श्रीसंत की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह स्थापित नहीं किया गया कि मई 2013 में मोहाली में आईपीएल टीमों राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में कोई स्पॉट फिक्सिंग की गई थी। इस बात का भी कोई सबूत नहीं था कि श्रीसंत को ऐसा करने के लिए रुपये मिले थे।

पीठ ने खुर्शीद से पूछा ‘आपने (श्रीसंत) इसे तुरंत बोर्ड (बीसीसीआई) के संज्ञान में क्यों नहीं लाया?’ इस पर खुर्शीद ने कथित सटोरियों की दर्ज की गई टेलीफोनिक बातचीत का हवाला दिया। वरिष्ठ वकील ने कहा कि श्रीसंत बोर्ड को सूचित करने में विफल रहे थे। उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था लेकिन अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो भी अधिकतम प्रतिबंध पांच साल तक लगाया जा सकता है। इस पर पीठ ने कहा कि साफ है कि इस सामले में एस. श्रीसंत का आचरण अच्छा नहीं था।  खुर्शीद ने तर्क दिया कि आरोपों के अनुसार, श्रीसंत को एक ओवर में 14 रन देने थे लेकिन उन्होंने उस ओवर में 13 रन दिए और दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श को बोल्ड किया।

खुर्शीद ने कहा कि श्रीसंत पर अधिक से अधिक पांच साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता था। दुनियाभर में क्रिकेट खिलाड़ियों पर ऐसी गतिविधियों में संलिप्त होने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए के अलावा किसी अन्य पर उम्र भर का प्रतिबंध नहीं लगाया गया। इस संबंध में खुर्शीद ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का भी हवाला दिया जिन पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध बाद में पलट दिया गया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गौ सेवा – गौ माता की महत्ता पर किया जागरूकता कार्यक्रम

Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…

20 hours ago

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर श्री हरि मंदिर प्रांगण में गौ माता का पूजन, गौशाला में सेवा

Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…

20 hours ago

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा से पूर्ण किया सदस्यता अभियान : जिला चुनाव अधिकारी

Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…

21 hours ago

केसीएमटी में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए हुआ विशेष कार्यक्रम

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…

21 hours ago

श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में चल रही कूच बेहार ट्राफी में म.प्र. ने दर्ज की जीत

Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…

22 hours ago

बस जरूरत रही है रिश्तों की पर जुरूरी कभी रही नहीं मैं, काव्य गोष्ठी में बही रस धारा

Bareillylive : लेखिका संघ के तत्वाधान में शनिवार को राजेंद्र नगर में काव्य गोष्ठी का…

22 hours ago