Bharat

श्रीलंका आतंकी हमला: मरने वाले 31 विदेशी नागरिकों में 8 भारत से

कोलंबो। श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए आतंकवादी हमले में अब तक 290 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने बताया कि सिलसिलेवार बम धमाकों में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 31 विदेशी थे जिनमें सर्वाधिक 8 भारत के नागरिक थे। ऐसा माना जा रहा है कि हमले में शामिल सात आत्मघाती हमलावर इस्लामी चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के सदस्य थे।

विदेश मंत्रालय ने बयान में बताया गया है कि आतंकी हमले में मारे गए विदेशी नागरिकों में भारत के आठ, ब्रिटेन के सात, चीन, सउदी अरब और तुर्की के दो-दो तथा फ्रांस, जापान, बांग्लादेश, नीदरलैंड और स्पेन का एक-एक नागरिक शामिल है। इनके अलावा अमेरिका और ब्रिटेन की दोहरी नागरिकता वाले दो लोगों तथा आस्ट्रेलिया और श्रीलंका की दोहरी नागरिकता वाले दो लोग भी शामिल हैं।

सभी सात आत्मघाती हमलावर श्रीलंकाई नागरिक

श्रीलंका के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि श्रीलंका के इतिहास की इस सबसे बड़ी आतंकवादी घटना के पीछे नेशनल तौहीद जमात नाम के स्थानीय संगठन का हाथ होना सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री एवं सरकारी प्रवक्ता रजीत सेनारत्ने ने भी कहा कि विस्फोट में शामिल सभी सात आत्मघाती हमलावर श्रीलंकाई नागरिक मालूम पड़ रहे हैं। सेनारत्ने ने बताया कि हमले में स्थानीय मुस्लिम संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का हाथ हो सकता है लेकिन किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क की मदद के बिना इतना बड़ा हमला संभव नहीं। अभी तक 24 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और उनका संबंध एक ही गुट से है।

उन्होंने स्वीकार किया कि राष्ट्रीय इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रमुख ने 11 अप्रैल से पहले इन हमलों की आशंका को लेकर पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) को आगाह किया था।

बहुत खतरनाक थे आतंकियों के इरादे

जांच में अब तक सामने आए तथ्यों और हालात से साफ है कि आतंकवादियों की मंशा श्रीलंका में और धमाके करने की थी। रविवार को सिलसिलेवार धमाकों के बाद शुरू हुए सघन तलाशी और जांच अभियान में सोमवार को कोलंबो के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के डिपार्चर टर्मिनल की ओर जाने वाले रास्ते पर छह फुट का पाइप बम मिला। श्रीलंकाई वायुसेना ने बताया कि बम को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया। कोलंबो में ही सेंट्रल बस स्टेशन के पास से 87 बम डेटोनेटर बरामद किए गए। पुलिस ने बताया 12 बम मैदान में पड़े मिले। तलाशी के दौरान 75 और बम मिले। पुलिस ने कोलंबो में उस घर का भी पता लगा लिया है जहां आत्मघाती हमलावर पिछले तीन महीने से रह रहे थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago