कैलेंडर में सीएपीएफ में एसआई, सीआईएसफ में एएसआई, दिल्ली पुलिस में एसआई की परीक्षा और एसएससी सीजीएल समेत कई परीक्षाएं शामिल हैं।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की सेवाओं में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में साल 2019 और 2020  में आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं की तारीखें दी गई हैं।

कर्मचारी चयन आयोग ने जो कैलेंडर जारी किया है, उसमें सीएपीएफ में एसआई, सीआईएसफ में एएसआई, दिल्ली पुलिस में एसआई की परीक्षा और एसएससी सीजीएल समेत कई परीक्षाएं शामिल हैं। एसआई और एएसआई की परीक्षाएं मार्च 12 मार्च 2019 से 16 मार्च 2019 के बीच होंगी।

सीजीएल (टियर-1) 2018 व सीएचएस (टियर-1)  2018 की परीक्षाएं जून-जुलाई में

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2018 (टियर-1) की परीक्षाएं चार जून 2019 से 19 जून 2019 तक आयोजित की जाएंगी। कंबाइंड हायर सेकंड्री (10+2) परीक्षा 2018 (टियर-1) का आयोजन एक जुलाई 2019 से 26 जुलाई 2019 तक होगा। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल 2017) की परीक्षा और सीएचएस 2017 की परीक्षाओं की तिथि फिलहाल जारी नही की गई है। उम्मीद है कि एसएससी जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर इन परीक्षाओं की तिथि तय करेगा।


एमटीएस के लिए आवेदन 22 मई तक
एसएससी के कैलेंडर के अनुसार, मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2019 के लिए भर्ती का विज्ञापन 22 अप्रैल को निकाला जाएगा। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 मई 2019 होगी। एमटीएस की परीक्षा दो अगस्त 2019 से छह सितंबर 2019 की बीच आयोजित की जाएंगी।

error: Content is protected !!