नयी दिल्ली। शनिवार देर रात प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने को लेकर नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी। दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गये। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने अनुसार भगदड़ प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।
अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की सूचना है। दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने पहले संवाददाताओं को बताया था कि मध्य दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में 15 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था और दो को छोड़कर सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। बताया कि भगदड़ में मारे गए लोगों में से कम से कम तीन बच्चे हैं। आतिशी ने बताया कि लगभग 15 लोग घायल हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।
उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश
मंत्रालय ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं और प्रयागराज महाकुंभ के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रिपोर्टों से पता चला है कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ट्रेन सेवाओं के कारण अत्यधिक भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई जिसके कारण भगदड़ की स्थिति पैदा हुई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दिल्ली पुलिस और आरपीएफ के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ’घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि नई दिल्ली स्टेशन पर इस अभूतपूर्व अचानक भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। अब भीड़ कम हो गई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने व्यक्त किया दु:ख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में यात्रियों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और इस घटना को ’विनाशकारी’ बताया है।
उन्होंने कहा, ’रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई जानमाल की हानि से मैं बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पोस्ट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ’X’ पर लिखा, ’नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से व्यथित हूंः PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार रात को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि अधिकारी इससे प्रभावित सभी लोगों की सहायता में जुटे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं।’’
उन्होंने कहा कि अधिकारी इस स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बनने से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों के कथित तौर पर घायल होने तथा कुछ लोगों की मौत होने की आशंका है।
भगदड़ की घटना दु:खद- उपराज्यराल
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि शनिवार रात नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ‘अव्यवस्था और भगदड़’ के कारण लोगों की मौत और घायल होने की घटना ‘दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद’ है। सक्सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और दिल्ली पुलिस आयुक्त को स्थिति को हल करने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल ने कहा, “इस घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”
सक्सेना ने कहा कि वह लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव को आपदा प्रबंधन उपाय लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सक्सेना ने कहा, “सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को मौके पर मौजूद रहने तथा राहत उपायों पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया गया है।”