Bharat

दशहरा-दीपावली के लिए मानक संचालन प्रोटोकॉल जारी, इन नियमों का करना होगा पालन

नई दिल्ली। कोरोना काल चल रहा है और त्योहारों का सीजन भी शुरू होने वाला है। लोग असमंजस में हैं कि इस बार दशहरा और दीपावली जैसे बड़े पर्व कैसे मनाएं। दरअसल, दशहरा पर जुलूस और मेलों में भारी भीड़ उमड़ती है तो दीवापली पर मिलने-मिलाने और शुभकामनाएं देने का अनवरत सिलसिला-सा चलता है जिसके दौरान संक्रमण की गंभीर खतरा हो सकता है। भारत सहित पूरी दुनिया में अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण का गंभीर खतरा बना हुआ है। इसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपने घरों में रहकर त्‍योहारों को मनाने की अपील की है। इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) भी जारी किया गया है।

एसओपी के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। 65 साल से अधिक साल के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओँ और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की सलाह दी गई है। यह एसओपी इवेंट मैनेजर, सेलेब्स और कर्मचारियों पर भी लागू होगा। नवरात्रि के दौरान मूर्ति विसर्जन की जगहें भी पूर्व निर्धारित रहेंगी। इस दौरान लोगों की मौजूदगी बेहद कम संख्या में रखी जाएगी। एसओपी में कहा गया है कि जहां तक संभव हो रिकॉर्ड किए गए भक्ति संगीत या गाने बजाए जाएं और गायन समूहों को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. भौतिक दूरी के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थलों में सभी स्थानों पर उचित चिह्न होने चाहिए।

कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह के धार्मिक पूजा-पाठ, कार्यक्रम, मेले, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुलूस और लोगों को एकत्रित होने वाले कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। धार्मिक स्थानों और नवरात्रि के पंडालों में मूर्तियों को छूने की मनाही होगी। सरकार के दिशानिर्देशों में स्थानीय प्रशासन को साफ-सफाई, थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन की व्यापक व्यवस्था करने को कहा गया है ताकि लोग कोविड-19 नियमों का पालन कर सकें।

धार्मिक कार्यक्रमों/उत्सवों के दौरान करना होगा इन नियमों का पालन

– कार्यक्रम स्थल की पहचान कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें ताकि थर्मल स्क्रीनिंग, शारीरिक दूरी और सैनेटाइजेशन आदि के साथ नियमों का पालन हो सके। 

– कई दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों जैसे प्रदर्शनी, मेला, पूजा पंडाल, रामलीला पंडाल में लोगों की अधिकतम संख्या सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय होने चाहिए।

– वालेंटियर्स को थर्मल स्कैनिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनाकर तैनात किया जाए। 

-विसर्जन जुलूस में लोगों की संख्या निर्धारित सीमा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

– लंबी दूरी की रैली और जुलूस के लिए एंबुलेंस सेवाएं उपलब्ध होंगी।

– थियेटर और सिनेमा कलाकारों के लिए जारी गाइडलाइंस स्टेज कलाकारों पर भी लागू होंगी।

– सैनिटाइजर और थर्मल गन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए फ्लोर पर मार्किंग की जाए। 

– फिजिकल/सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का ध्यान रखा जाए। 

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago