नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर बयानबाजी अब भारी पड़ सकती है। कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रहीं तरह-तरह की बातों से आजिज केंद्र सरकार ने अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस बाबत सभी राज्यों औऱ केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा गया है। गौरतलब है की देश में 16 जनवरी, 2021 से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। अब तक 16 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर आपदा प्रबंधन कानून और आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है। अफवाह और झूठी खबरों पर रोक के लिए ऐसे लोगों पर कार्रवाई जरूरी है। इसके साथ ही वास्तविक तथ्यों के आधार पर विश्वसनीय सूचनाओं के प्रसार की सलाह भी राज्यों को दी गई है।

गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीनेशन के बाद कुछ लोगों की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं जबकि इन मौतों का टीकाकरण से कोई संबंध नहीं पाया गया है। इन अफवाहों में लोगों से वैक्सीनेशन न कराने और इससे जानलेवा खतरे जैसी बातें शामिल हैं। केंद्र सरकार की एजेंसियां ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह लोगों को दे चुकी हैं। टीकाकरण को प्रोत्साहन के लिए कई जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!