मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छात्रों का उत्पात -आगजनी-तोड़फोड़, पथराव में फूटा चालक का सिर

मुजफ्फरपुर (बिहार)। समय से ट्रेन और ट्रेन में सीट न मिलने से भड़के छात्रों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शनिवार की देर रात जमकर उत्पात किया। हजारों की संख्या में जुटे इन छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर आगजनी, पथराव और तोड़ेफोड़ की। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस बीच पथराव से ट्रेन के चालक का सिर फूट गया। हजारों की संख्या में ये परीक्षार्थी बेतिया और मोतिहारी में रविवार को आयोजित आईटीआई की परीक्षा देने जाने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जुटे थे।

छात्रों का हंगामा रात्रि पौने बारह बजे से शुरू हुआ जो तीन बजे के बाद तक जारी रहा। इस बीच प्लेटफॉर्म नम्बर चार पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस व तीन पर डाउन जननायक एक्सप्रेस खड़ी रही। घटना का मूल कारण छात्रों की अत्यधिक संख्या बताया जा रहा है जिन्हें ट्रेन में जगह नहीं मिली। इसी से आक्रोशित हो छात्रों ने उपद्रव शुरू किया।

प्लेटफार्म एक से पार्सल में आये सामान के बंडल को उठाकर छात्रों ने जननायक एक्सप्रेस के सामने प्लेटफॉर्म 3 पर आग लगा दी। वहीं प्लेटफॉर्म पर पड़े एक पुराने ठेले को को भी इंजन के आगे रखकर आगजनी की। छात्रों ने एएसएम कर्यालय के गेट में लगे शीशा को फोड़ दिया।

यात्रियों से मारपीट, ट्रेन पर पथराव :

आक्रोशित छात्र जननायक एक्सप्रेस से यात्रियों को खींचकर उतारने लगे। विरोध करने पर उनसे मारपीट भी की गई। इस दौरान बहुतेरे छात्र जननायक के इंजन पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। इसी बीच हाजीपुर से आ रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे ट्रेन के अस्सिटेण्ट ड्राइवर का सिर फट गया। गाड़ी एक नम्बर पर प्लेटफॉर्म पर खड़ी होने की बजाय एक और दो नंबर प्लेटफॉर्म के बीच तकरीबन ढाई घण्टे तक फंसी रही। उसी तरह लखनऊ-बरौनी को भी छात्रों ने प्लेटफॉर्म 4 पर करीब तीन घंटे घेरे रखा।

स्पेशल ट्रेन देने की हुई थी बात :

रेल सूत्रों के अनुसार परीक्षा देने जाने के लिए समस्तीपुर स्टेशन पर जब हजारों छात्र पहुंचे और उन्हें जगह नही मिली तो उन्होंने वहां हंगामा किया। इस बीच उन्हें जंक्शन प्रशासन की ओर से मुजफ्फरपुर में स्पेशल ट्रेन देने की बात कही गई। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को जननायक एक्सप्रेस से ही किसी तरह मुजफ्फरपुर भेज दिया गया। मुजफ्फरपुर पहुंचने पर जब उन्हें कोई स्पेशल ट्रेन नहीं मिली तो वे उग्र हो गये।

 

 

एजेन्सी
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago