टाटा मामले की जांच को स्वामी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, SIT गठित करने को कहा

नई दिल्ली/गांधीनगर। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एयर एशिया मामले में ‘कुछ धोखाधड़ी वाले सौदों’ से संबंधित आरोपों की जांच के लिये विभिन्न एजेंसियों को मिलाकर एक एसआईटी गठित करने को कहा है। उधर, गांधीनगर में कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार टाटा-मिस्त्री मामले पर ‘बारीकी से नजर’ रखे हुए है।

टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाये जाने के बाद साइरस मिस्त्री ने इस सौदे को लेकर कुछ आरोप लगाये हैं। स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि एसआईटी में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय तथा सेबी से अधिकारियों को शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि इसमें कई तरह के ‘अपराध’ शामिल हैं।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि उन्होंने पूर्व में प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में एयर एशिया तथा विस्तार एयरलाइंस में भारतीय सहयोगी के रूप में रतन टाटा की भूमिका पर सवाल उठाये थे। स्वामी ने कहा कि उनकी भूमिका देश के कानूनों के पूरी तरह खिलाफ है।

एयर एशिया इंडिया में सौदों में गड़बड़ी के मिस्त्री के आरोप के बारे में विमानन मंत्रालय ने कहा था कि सभी मुद्दों पर गौर किया जाएगा और अगर नियमों का उल्लंघन हुआ है तो देश का कानून अपना काम करेगा।

उधर, गांधीनगर में कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार टाटा-मिस्त्री मामले पर ‘बारीकी से नजर’ रखे हुए है लेकिन फिलहाल वह अभी इस मामले में ‘हस्तक्षेप’ नहीं करना चाहती क्योंकि यह एक निजी समूह का ‘आंतरिक मसला’ है।

मेघवाल वित्त राज्य मंत्री भी हैं। मेघवाल ने कहा कि अभी तक सरकार को सेबी जैसे किसी भी नियामकीय प्राधिकरण ने इस मामले में दखल देने का कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है। भविष्य में यदि सेबी ऐसा कुछ कहता है तो सरकार इस पर गौर करेगी।

गौरतलब है कि टाटा समूह की धारक कंपनी टाटा संस के निदेशक मंडल ने इस हफ्ते की शुरूआत में कंपनी के चेयरमैन साइरस मिस्त्री को हटाकर उनके स्थान पर रतन टाटा को समूह का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है। मिस्त्री ने कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्यों को लिखे एक गोपनीय ई-मेल में कंपनी के कार्या-व्यवहार के खिलाफ कई मुद्दों पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

भाषा

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago