नयी दिल्ली, 24 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि एनएससीएन (आईएम) के साथ ‘‘सफल’’ वार्ताओं से ‘‘मिलजुलकर चलने’’ का सफर शुरू हुआ है और इससे न सिर्फ नगालैंड का बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास होगा।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि एक के बाद एक आई सरकारों ने क्षेत्र में शांति लाने के प्रयास किए हालांकि, उनमें अतीत में कई उतार चढ़ाव भी देखने को मिले।
उन्होंने कहा ‘‘श्रेय किसी एक सरकार को नहीं जाता और न ही किसी को श्रेय लेना चाहिए। स्थिति सुधारने के लिए हर किसी ने योगदान दिया है। यह (इन प्रयासों का) परिणाम है कि आज नगालैंड में उन लोगों एनएससीएन(आईएम)नेताओं के साथ सफल बातचीत हुई है।’