BJP से नाराज़ हैं योगी आदित्यनाथ के समर्थक, हिन्दु युवा वाहिनी ने उतारे प्रत्याशी!

नई दिल्ली। बीजेपी के गोरखपुर से पार्टी सांसद और पूर्वांचल के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ को बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया था लेकिन योगी आदित्यनाथ के समर्थक बीजेपी से नाराज हैं। योगी से जुड़े संगठन हिन्दु युवा वाहिनी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।मीडिया सूत्रो के मुताबिक हिन्दु युवा वाहिनी अब बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेगी।

हिंदू युवा वाहिनी ने कुशीनगर और महाराजगंज जिलों की छह सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। दिलचस्प बात यह है कि इस संगठन की स्थापना योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में 2002 में हुई थी।

अब हिंदू युवा वाहिनी का कहना है कि भाजपा ने उनके संस्थापक और गोरखनाथ मंदिर के परम पूजनीय संत का ‘अपमान’ किया है। ऐसे में वह यूपी की 64 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि प्रदेश के लोग चाहते हैं कि योगी बीजेपी के सीएम उम्मीदवार हों लेकिन पार्टी ने इससे इनकार कर दिया। इसके अलावा योगी को कई कमेटियों यहां तक की स्टार प्रचारकों में भी नहीं रखा गया है। सुनील ने कहा कि आदित्यनाथ ने बीजेपी से 10 प्रत्योशियों के सीटों की मांगी थी लेकिन बीजेपी ने सिर्फ 2 सीट दी है। बीजेपी में लगातार योगी आदित्यनाथ का अपमान किया जा रहा है।

सुनील सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने 2014 में लोगों से इस बात के लिए वोट की अपील की थी अबकी योगी जीतेंगे तो केंद्रीय मंत्री बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यहां तक की परिवर्तन यात्रा के दौरान भी योगी को खास तरजीह नहीं दी गई। पोस्टर पर उनका फोटो तक नहीं लगाया गया।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ पांच बार गोरखपुर से सांसद रहे हैं और पूर्वांचल में उन्हें भाजपा का कद्दावर नेता माना जाता है। 2014 के लोकसभा चुनाव में आदित्यनाथ ने नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह के साथ मिलकर जमकर प्रचार किया था। 12 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था। ऐसे में उनकी कथित नाराजगी भाजपा को चुनाव में भारी पर सकती है।

 

 

bareillylive

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

2 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

3 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

3 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

5 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

6 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

6 days ago