नई दिल्ली। (IS linked doctor arrested from Bengaluru)राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के एक नेत्र रोग चिकित्सक डॉक्टर अब्दुर रहमान को कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी के मुताबिक, यह डॉक्टर आईएस आतंकियों के लिए मेडिकल और अन्य ऐप बना रहा था।
जांच अधिकारियों ने बताया कि डॉ. अब्दुर रहमान को सोमवार को इस्लामिक स्टेट, खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) मामले में जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया गया। 28 वर्षीय अब्दुर रहमान बेंगलुरु के एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है।
एनआईए प्रवक्ता सोनिया नारंग ने कहा कि डॉ. अब्दुर रहमान घायल आईएसआईएस कैडर की मदद के लिए मेडिकल ऐप तथा लड़ाकों के लिए हथियार से संबंधित ऐप विकसित करने की प्रक्रिया में था। उसकी गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने उसके तीन परिसरों की तलाशी ली और डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि जब्त किए। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि वह सामी और सीरिया स्थित आईएस के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर आईएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए साजिश रच रहा था।
जांच के दौरान एनआईए को पता लगा कि डॉ. अब्दुर रहमान ने 2014 में 10 दिनों के लिए कथित रूप से सीरिया का दौरा किया था। उस दौरान उसने आतंकवादियों के इलाज के लिए आईएसआईएस के एक चिकित्सा शिविर का दौरा किया। बाद में वह भारत लौट आया।
राष्ट्रीय राजधानी के ओखला विहार, जामिया नगर से कश्मीरी दंपति जहानजैब सामी वानी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग की गिरफ्तारी के बाद मार्च 2020 में इस्लामिक स्टेट, खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) मामला दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दर्ज किया था। दंपति का संबंध आईएस से संबद्ध आईएसकेपी समूह से था। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन विध्वंसक और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया है। यह दंपती आईएस के अबू धाबी मॉड्यूल के सदस्य अब्दुल्ला बसिथ के संपर्क में भी आया था, जो पहले से ही एक और मामले में तिहाड़ जेल में बंद है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…