सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह को दी बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह को सेबी के खाते में 9,000 करोड़ रुपये की बकाया धनराशि जमा करने की मोहलत दे दी है। मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सहारा समूह को बड़ी राहत दी। शीर्ष अदालत ने उसे सेबी के खाते में 9,000 करोड़ रुपये की बकाया धनराशि जमा करने की मोहलत दे दी है। शीर्ष अदालत ने चेतावनी दी कि अगर ये रकम सेबी के खाते में जमा नहीं की गई तो कानून अपना रास्ता खुद चुनने पर बाध्य होगा। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने इस दिन सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को भी कहा है। 

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि सहारा ने अभी तक सिर्फ 15 हजार करोड़ रुपये ही जमा कराए हैं। शीर्ष अदालत ने सुब्रत राय को पिछला आदेश मानने को कहा है। 

गौरतलब है कि सहारा ग्रुप और सेबी के बीच निवेशकों के 24,000 करोड़ रुपये जालसाजी का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। अदालत ने मई 2016 में सुब्रत राय सहारा को पैरोल पर रिहा किया था। निवेशकों की धनराशि नहीं देने के मामले में सुब्रत राय को 28 फरवरी 2014 को गिरफ्तार किया गया था।

बाजार नियामक नवंबर में सेबी ने पिछले साल सहारा की एक अन्य कंपनी की फंड उगाही पकड़ी थी। सेबी ने पाया कि समूह की एक अन्य कंपनी ने कानून का उल्लंघन करते हुए 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की फंड उगाही की है। सेबी ने कंपनी और उसके तत्कालीन निदेशकों (सुब्रत राय भी शामिल) को 15 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ निवेशकों को उनका पैसा लौटाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सहारा इंडिया कॉमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (SICCL), उसके तत्कालीन निदेशकों और संबद्ध कंपनियों को बाजार में पहुंचने और किसी भी पब्लिक कंपनी से नाता जोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस मामले में सहारा की कंपनी ने 1998 और 2009 के बीच खास बांड जारी कर करीब दो करोड़ निवेशकों से फंड उगाही की थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

52 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

15 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

17 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

17 hours ago