Bharat

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की तरफदारी करने वाले वकील को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न मामले में भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (सीजेआई) की तरफदारी करने वाले अधिवक्ता उत्सव बैंस को सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ ने नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के लिए 24 अप्रैल की तारीख तय की है। उत्सव बैंस ने दावा किया था कि मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़ने के मामले में साजिश के तहत फंसाया गया है।

आपको याद होगा कि अधिवक्ता उत्‍सव बैंस ने सोमवार को अपनी फेसबुक पोस्‍ट में कहा था कि मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर उक्‍त आरोप उन्‍हें बदनाम करने की साजिश के तहत लगाए गए हैं जिससे की वे घबरा जाए और अपने पद से त्यागपत्र दे दें। बैंस ने यह भी दावा किया कि इस साजिश में शामिल होने के लिए उनसे भी संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया।

फेसबुक पोस्ट में बैंस ने लिखा है कि एक युवक ने उनसे प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने के लिए कहा था। बैंस ने यह भी दावा किया कि उस शख्स ने आसाराम मामले में पीडित पक्ष में उनके किए काम की सराहना की। उस शख्स ने उनसे यह भी कहा कहा कि वह पीड़िता का रिश्तेदार है लेकिन उन्हें ऐसा लगा नहीं। 

1.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था ऑफर

बैंस ने लिखा है कि उस व्यक्ति ने उनसे यह भी कहा कि अगर वह पीड़ित व्यक्ति की पैरवी करते हैं तो वह उन्हें 50 लाख रुपये देगा। उनके इनकार करने के बाद भी वह व्यक्ति माना नहीं और उसने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये देने की बात कही थी लेकिन उन्होंने उसे साफ इनकार कर दिया और वहां से चले जाना के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने भरोसमंद सूत्रों से मामले के बारे में जाना तो पता चला की मुख्य न्यायधीश गोगोई के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही है ताकि वे अपने पद से इस्तीफा दे दें। बैंस ने यह भी दावा किया कि इस साजिश में दिल्ली के कई दिग्गज लोग शामिल हैं। बैंस ने यह भी लिखा है कि वह इस बारे में सचेत करने के लिए मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई के घर भी गए थे लेकिन वे वहां मौजूद नहीं थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago