भीमा कोरेगांव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मांगी चार्जशीट की कॉपी, अगली सुनवाई 11 दिसंबर को

नई दिल्‍ली : सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र सरकार को पांचों आरोपियों के खिलाफ दायर चार्जशीट की कॉपी पेश करने को कहा है। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि मराठी में तैयार चार्जशीट को अंग्रेजी में अनुवाद करके सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जाए। उन्‍होंने यह आदेश देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट देखना चाहता है कि पांचों के खिलाफ क्‍या-क्या आरोप हैं। मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी।

सर्वोच्च न्यायालय ने जिन पांच आरोपियों के खिलाफ दायर आरोप पत्र की कॉपी पेश करने का कहा है उनमें सुरेंद्र गडलिंग, सुधीर धवले, रोना विल्सन, सोमा सेन और महेश राउत शामिल हैं।

पांचों आरोपियों के खिलाफ हैं गंभीर आरोप

वहीं सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। इसलिए तकनीकी आधार पर इनको जमानत नहीं मिलनी चाहिए। सुनवाई के दौरान वकील इंदिरा जयसिंह ने आरोप लगाया कि आरोपी गडलिंग पर एक मामला और दर्ज कर दिया गया है। इस पर कोर्ट ने कहा कि इसका भी ब्यौरा दाखिल किया जाए।

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे पुलिस ने 15 नवंबर को सेशंस कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी। पुलिस ने अदालत में इस मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। यह चार्जशीट 5,160 पन्‍नों की है। जिन 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है, उनमें से पांच को छह जून को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पांच आरोपी अभी भी फरार हैं। पुणे पुलिस ने सेशंस कोर्ट में सुरेंद्र गडलिंग, शोमा सेन, महेश राउत, सुधीर ढवले और रोना विल्सन समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इन्हें छह जून को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले चार्जशीट तय समय सीमा में दायर नहीं किए जाने के खिलाफ सुरेंद्र गडलिंग ने हाईकोर्ट में भी अपील की थी। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago