भारत में रहेंगे या वापस भेजे जाएंगे रोहिंग्या, SC जनवरी में करेगा अंतिम सुनवाई

नई दिल्‍ली। रोहिंग्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अंतिम सुनवाई की तारीख तय कर दी। शीर्ष अदालत अगले साल जनवरी में इस मामले की अंतिम सुनवाई करेगी। याचिका में भारत में रह रहे रोहिंग्या लोगों ने उन्हें वापस न भेजने की मांग की है। केंद्र सरकार ने दलील दी है कि मसला देश कीआंतरिक सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़ा है और अदालत इसमें दखल न दे। रोहिंग्याआें  ने अपने कैंप में बुनियादी सुविधाओं की कमी की भी शिकायत की है।

दरअसल, इससे पहले याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने कहा था कि रोहिंग्या जो सीमा के जरिए भारत में प्रवेश चाहते हैं, उनको सीमा से ही वापस भेजा जा रहा है। इसके लिए मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पर केंद्र सरकार ने कहा था कि हम देश को शरणार्थियाें की राजधानी नहीं बनने देंगे। ऐसा नहीं हो सकता कि कोई भी आए और देश में शरणार्थी के तौर पर रहने लगे।

केंद्र सरकार ने यह भी कहा था कि वह इस समस्या के समाधान के लिए राजनयिक प्रयास कर रही है, इसलिए अदालत को इस मामले में दखल नहीं देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने  नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (एनएचआरसी) के वकील से पूछा था कि क्या ऐसे लोगों को देश में घुसने की इजाजत दी जा सकती है? इस पर एनएचआरसी ने कहा था कि वह केवल उन लोगों के लिए चिंतित है जो बतौर शरणार्थी देश में रह रहे हैं। वहीं एक याचिकाकर्ता की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने पूछा था कि किसी शरणार्थी को देश में आने से किस आधार पर रोका जा सकता है।

ये है पूरा विवाद

रोहिंग्या समुदाय 12वीं सदी के शुरुआती दशक में म्यांमार के रखाइन इलाके में आकर बस तो गया लेकिन स्थानीय बौद्ध बहुसंख्यक समुदाय ने उसे तक नहीं अपनाया है। 2012 में रखाइन में कुछ सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद रोहिंग्या और सुरक्षाकर्मियों के बीच व्यापक हिंसा भड़क गई थी। तब से म्यांमार में रोहिंग्या समुदाय के खिलाफ हिंसा जारी है। रोहिंग्या और म्यांमार के सुरक्षा बल एक-दूसरे पर अत्याचार करने का आरोप लगा रहे हैं। ताजा मामला 25 अगस्त 2017 का है जिसमें रोहिंग्या मुसलमानों ने पुलिस पर हमला किया था।  इस दौरान में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस हिंसा के बाद से हालात और भी खराब हो गए।

भारत में लगभग40 हजार रोहिंग्या मुसलमान

भारत में करीब 40 हजार रोहिंग्या मुसलमान हैं जो हैदराबाद, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश,जम्मू और राजस्थान में रह रहे हैं। चूंकि भारत ने शरणार्थियों को लेकर हुई संयुक्त राष्ट्र की 1951 शरणार्थी संधि और 1967 में लाए गए प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, इसलिए देश में कोई शरणार्थी कानून नहीं हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago