Bharat

सुशांत सिंह मामला : सुशांत की बहन मीतू के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की एफआईआर रद्द, दूसरी बहन प्रियंका के खिलाफ जारी रहेगी जांच

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक मामले में उऩकी लिव-इन पार्टनर व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा है। रिया ने सुशांत की बहनों मीतू और प्रियंका सिंह के खिलाफ फर्जी प्रिस्क्रिप्शन से जुड़ी एफआईआर दर्ज करवाई थी। अदालत ने सोमवार को मीतू के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द कर दी जबकि प्रियंका को राहत नहीं दी। उनके खिलाफ अब जांच चलेगी।

सुशांत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती भी आरोपी हैं। सुशांत को ड्रग्स देने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। अभी वह जमानत पर हैं। रिया ने अपनी गिरफ्तारी से पहले दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. तरुण कुमार और सुशांत की दो बहनों मीतू और प्रियंका के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया था। इन तीनों पर फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनाकर सुशांत के लिए दवा देने का आरोप लगाया गया था। इस मुकदमे को सुशांत की बहनों ने ​नवंबर, 2020 में बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।


रिया ने अपनी शिकायत में कहा था कि डॉ. तरुण कुमार ने सुशांत की जांच किए बिना सिर्फ प्रियंका के कहने पर डिप्रेशन की दवाएं लिख दी थीं जो कानून के खिलाफ है। रिया ने यह भी कहा कि प्रिस्क्रिप्शन दिल्ली की ओपीडी का है जबकि सुशांत उस दिन मुंबई में मौजूद थे। रिया ने अपनी एफआईआर में यह भी कहा था कि 8 जून, 2020 की सुबह जब वह सुशांत के घर में थीं, तब सुशांत लगातार किसी से फोन पर चैट कर रहे थे। जब उन्होंने इस बारे में सुशांत से पूछा तो उन्होंने अपनी बहन से फोन पर हो रही चैट दिखाई। उनकी बहन प्रियंका दिल्ली में बैठे-बैठे अपनी तरफ से सुशांत को साइकोट्रोपिक ड्रग लेने की सलाह दे रही थीं, वह भी किसी ऐसे डॉक्टर के हवाले से जिसने सुशांत को मरीज के तौर पर कभी देखा ही नहीं था। वहीं, प्रियंका ने ‌वकील माधव थोराट के जरिए दाखिल की गई अर्जी में दावा किया कि सुशांत के लिए दवाएं डॉक्टर ने ही लिखी थीं। उन्होंने कोई जुर्म नहीं किया है।

14 जून 2020 को मिला था सुशांत का शव

सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा में उनके घर पर मिला था। जांच में मुंबई पुलिस ने बताया था कि वह डिप्रेशन के शिकार थे और उन्‍होंने आत्महत्या की है। हालांकि, इस पूरे मामले में कई महीनों तक विवाद जारी रहा। मौत के 15 दिन बाद सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने सुशांत की रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने रिया पर रुपयों की हेराफेरी का भी आरोप लगाया था। बिहार सरकार की अर्जी पर बाद में मामले की सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई  को सौंपी गई थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago