इस आदेश से फरक्का, आम्रपाली, गोमती, जनता, डबल डेकर, फरक्का, बरौनी एक्सप्रेस आदि यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। ऐसा पहली बार है जब कोहरे के कारण निरस्त की गई ट्रेनों को मार्च तक रद्द किया गया है।

 लखनऊ। भारतीय रेलवे का एक निर्णय यात्रियों पर भारी पड़ने वाला है और परिवार के साथ होली मनाने की तमाम लोगों की ख्वाइश पूरी होने में अड़ंगा लग सकता है। दरअसल, रेलवे ने जिन 30 से ज्यादा ट्रोनों को कोहरे का कारण 15 फरवरी तक निरस्त किया था, उनका निरस्तीकरण 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

रेलवे की इस आदेश से फरक्का, आम्रपाली, गोमती, जनता, डबल डेकर, फरक्का, बरौनी एक्सप्रेस आदि यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। ऐसा पहली बार है जब कोहरे के कारण निरस्त की गई ट्रेनों को मार्च तक रद्द किया गया है।

 
दरअसल, होली पर घर या पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए लाखों लोगों ने करीब चार महीने पहले आरक्षण कराया था। होली, दीपावली, छठ आदि त्योहारों पर घर आने के लिए लोग चार महीने पहले ही टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग कर लेते हैं। इस बार करीब 70 प्रतिशत यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराए थे। यात्रियों ने की मानें तो एक तो उन्हें आईआरसीटीसी से रिफंड लेने में मुसीबतें आती हैं, ऊपर से टिकट कराने के समय कुछ पैसा ऑनलाइन टिकट कराने के लिए भी देना पड़ता है। रेलवे के ताजा आदेश के बाद इन लोगों को अब अन्य ट्रेनों अथवा यात्रा के वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना होगा।3

error: Content is protected !!