अच्छे ‘चाचा’ नहीं नीतीश : तेजस्वी यादव

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजद द्वारा आयोजित ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली में आज आक्रामक तेवर में नज़र आये तेजस्वी ने रविवार को जनसैलाब को संबोधित कर कहा, नीतीश हमारे चाचा थे और रहेंगे परंतु वे अच्छा ‘चाचा’ नहीं हैं। उन्होंने नीतीश के जनता दल (युनाइटेड) को नकली जद (यू) बताते हुए कहा कि असली जद (यू) शरद चाचा का है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी ने रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “नीतीश जी हमारा साथ छोड़कर भले ही चले गए, लेकिन महागठबंधन टूटा नहीं है। असली जद (यू) के नेता हमारे चाचा शरद यादव हैं। हमारे चाचा नीतीश जी की आज से उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ”

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए युवाओं से कहा, “आप लोग जो ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ का नारा लगाते थे, वो ‘बड़-बड़ मोदी और गड़बड़ मोदी’ हैं। ” उन्होंने कहा, “हमारे प्रिय चाचा नीतीश जी और भाजपा की आज से उल्टी गिनती शुरू हो गई। ”

उन्होंने कहा, “आप सब लोग जानते हैं कि चाचा नीतीश ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुक्त भारत बनाएंगे, लेकिन आज संघ की गोदी में जाकर बैठ गए। ‘हे राम’ की जगह ‘जयश्रीराम’ कहने लगे। गांधी जी के हत्यारों के साथ जा मिले।

भागलपुर जिले के सृजन घोटाले पर नीतीश पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने सवालिया लहजे में कहा कि आज नीतीश कुमार की अंतरात्मा क्यों नहीं जाग रही है, उनकी नैतिकता कहां गई? तेजस्वी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हकीकत है कि नीतीश में कोई नैतिकता नहीं है बल्कि वे बैसाखी के सहारे कुर्सी पर बना रहना चाहते हैं। उन्होंने जार्ज फर्नांडीज, शरद यादव, लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा, “ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं। ” तेजस्वी ने राज्य में आई बाढ़ के बावजूद जोश और जुनून के साथ रैली में आने के लिए सभी का आभार जताया।

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

8 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

9 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

9 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

10 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

11 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

11 hours ago