Bharat

उम्मीदवारी रद्द करने के खिलाफ तेज बहादुर यादव की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

नई दिल्‍ली। वाराणसी से सपा के सिंबल पर नामांकन पत्र भरने वाले बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दी। तेजबहादुर ने अपनी उम्मीदवारी निरस्त करने के चुनाव आयोग के फैसले को इस याचिका के माध्यम से चुनौती दी थी। अदालत ने कहा है कि उसे नहीं लगता है कि इस याचिका में कार्रवाई करने जैसा कुछ है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगातार दूसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने बुधवार को चुनाव आयोग से तेज बहादुर यादव के नामांकन रद होने के मामले में उसकी शिकायतों पर गौर करने और गुरुवार को कोर्ट में उसे पेश करने को कहा था। तेज बहादुर का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कोर्ट के एक पुराने आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि आर्दश आचार संहिता लागू होने के दौरान याचिका दायर करने पर कोई रोक नहीं है। 

तेज बहादुर ने अपनी याचिका में कहा था कि उन्हें जानबूझकर चुनाव में उतरने से रोका जा रहा है। दूसरी ओर चुनाव अधिकारी के अनुसार, तेज बहादुर का नामांकन पत्र इसलिए रद किया गया क्योंकि वह जनप्रतिनिधि कानून के तहत अनिवार्य प्रमाण पत्र पेश करने में विफल रहे जिसमें यह कहा गया है कि उन्हें भ्रष्टाचार या राज्य के प्रति निष्ठाहीनता के लिए बर्खास्त नहीं किया गया है। वहीं इस पर तेज बहादुर का कहना है कि चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें प्रमाण पत्र पेश करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया। उन्होंने याचिका में कहा है कि रिटर्निंग अधिकारी ने 30 अप्रैल की शाम 6 बजे नोटिस जारी कर एक मई की सुबह 11 बजे तक यह प्रमाण पत्र पेश करने को कहा। तेज बहादुर ने इस फैसले को मनमाना और दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा है कि ऐसा सत्तापक्ष के दल को वॉकओवर दिलाने के लिए किया गया।

तेज बहादुर ने अपने वकील प्रशांत भूषण के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया था कि निर्वाचन अधिकारी के निर्णय को खारिज किया जाए और उन्हें वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी जीत निश्चित है, इसीलिए उनकी उम्मीदवारी को खारिज किया गया।

आपको याद होगा कि वर्ष 2017 में बीएसएफ में ड्यूटी पर रहते हुए तेज बहादुर यादव द्वारा एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें वह जवानों को परोसे जाने वाले भोजन को लेकर शिकायत करते नजर आ रहे थे। इस प्रकरण के बाद ही उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।  

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago