नयी दिल्ली ।ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए दिल्ली की मथुरा रोड ITO इलाके में  बनने वाले स्काई वॉक का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है।तिलक ब्रिज मथुरा रोड और ITO को जोड़ने के लिए स्काई वॉक और फुट ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली सरकार ने टेंडर की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

ITO, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग और तिलक ब्रिज इलाके में सड़कों की संरचना सही ना होने के चलते ट्रैफिक जाम इस इलाके में एक सबसे बड़ी समस्या थी।इसके साथ ही पैदल चलने वालों के लिए सड़क पार करना भी एक बड़ी मुसीबत थी।लंबे अंतराल के बाद अब इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी।

PWD मंत्री सत्येंद्र जैन ने टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी।सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 26 जुलाई तक आवेदन मांगा है।इस स्काई वॉक का निर्माण 9 महीनों के अंदर पूरा किया जाएगा।दिल्ली सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 44 करोड़ 23 लाख रुपये का बजट प्रस्तावित किया है।

 

 

साभार आज
error: Content is protected !!