कश्मीर घाटी में मंगलवार को आतंकियों के स्थानीय आकाओं के ठिकानों पर छापेमारी की गई। एनआईए ने यह छापेमारी आतंकवादियों को वित्त पोषण के मामले में की।

श्रीनगर। आतंकवाद के खिलाफ भारत की दोहरी कार्रवाई जारी है। मंगलवार को जहां भारतीय वायुसेना ने सर्जिकल स्ट्राइक-2 को अंजाम देकर पाकिस्तान के संरक्षण में चल रहे कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, वहीं कश्मीर घाटी में आतंकियों के स्थानीय आकाओं के ठिकानों पर भी छापेमारी की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यह छापेमारी आतंकवादियों को वित्त पोषण के मामले में की।

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की टीमों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर घाटी में करीब नौ स्थानों पर छापे मारे। इनमें पाकिस्तान का समर्थन करने वाले अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नईम गिलानी का आवास भी शामिल है। इसके अलावा जेकेएलएफ नेता यासिन मलिक, शबीर शाह, अशरफ सेहराई और जफर भट के आवास पर भी छापे मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला हवाला के जरिए अलगाववादियों को कथित रूप से पाकिस्तान से मिलने वाले धन से जुड़ा है।

error: Content is protected !!